रोहतास पत्रिका/रोहतास: रोहतास प्रखंड अंतर्गत तुम्बा पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) को आठ साल पहले ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन यह अब तक चालू नहीं हो सका है। स्वास्थ्य केंद्र के बंद रहने के कारण अब यह खंडहर में तब्दील होने लगा है। इस वजह से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले हजारों ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हो रहे हैं।
तुम्बा पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चालू होने के बाद तिलौथू और रोहतास प्रखंड में रहने वाले ग्रामीणों को नजदीक में ही स्वास्थ सेवाएं मिलना चालू हो जाएगा। फिलहाल इसके बंद होने के वजह से स्थानीय लोगों को इलाज कराने के लिए लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। दूरी के वजह से कई लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है।
ग्रामीणों का आक्रोश: स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि सरकार और प्रशासन के इस फैसले से लोगों को कोई राहत नहीं मिल सका है। अगर इस स्वास्थ्य केंद्र को चालू कर दिया जाता है तो सरकारी तंत्र का सही उपयोग हो सकता है और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकता है। उनका कहना है कि सरकारी संपत्ति का उपयोग न होने से यह नुकसान हो रहा है, और यह सरकारी संसाधनों की बर्बादी को दर्शाता है। लोगों ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस मामले पर जल्द से जल्द विचार करते हुए केंद्र को चालू किया जाए।
Source/Report: