रोहतास पत्रिका/तिलौथू: प्रखंड के रामडीहरा गांव में मां कामाख्या पॉलीटेक्निक कॉलेज कैंपस में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन तिलौथू प्रखण्ड प्रमुख कामता सिंह ने फीता काट कर किया। इसके पूर्व प्रखंड प्रमुख कामता सिंह, कॉलेज के निदेशक रानी सिंह एवं सचिव तन्नू श्री ने फलदार पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पहाड़ी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को पढ़ने के लिए इस संस्था के लोगों ने बेहतर शुरुआत किया है। ग्रामीण क्षेत्र में लाइब्रेरी खुलने से यहां के छात्र-छात्राओं के कही दूर नहीं जाना पड़ेगा। छात्र छात्राओं को उनके घर के नजदीक ही लाइब्रेरी में पढ़ कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकेंगे।
संस्था के निदेशक रानी सिंह ने कहा कि गांव ने पॉलीटेक्निक कॉलेज की शुरुआत की गई। इसका मुख्य मकसद गर्मीण क्षेत्र के लोगों को पॉलीटेक्निक की पढ़ाई के लिए कही दूर जाने की आवश्यकता न हो। इसी को देखते हुए संस्था द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी की शुरुआत होने से इस पंचायत के साथ-साथ आसपास के पंचायत में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध होगा।

संस्था के सचिव तनु श्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर विकल्प की वजह से यहां के लोगों को दूर जाकर लाइब्रेरी की सुविधा लेनी पड़ती है, जिससे उनका काफी समय बर्बाद होता है। इसलिए गांव में एक बेहतर लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस लाइब्रेरी में बच्चों को बेहतर व्यवस्था प्रदान किया जा रहा है। साथ ही साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर माहौल उपलब्ध हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
इस लाइब्रेरी में कम पैसे में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही वाई-फाई, एसी, हिंदी-अंग्रेजी न्यूज पेपर, मैगजीन, सहित अन्य सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मां कामाख्या पॉलीटेक्निक के पीआर प्रशांत झा, आकाश सिंह, लाइब्रेरियन हरेंद्र राज, मार्केटिंग हेड इंद्रजीत गोस्वामी, नेहा राज, अभिजीत सिंह, योगेन्द्र सिंह, स्वर्णिम निशांत, राहुल सिंह, आकाश सिंह ने अहम भूमिका निभाया।