Sanjeev Kumar

मैं रोहतास पत्रिका के साथ ईमानदार पत्रकारिता करने की कोशिश कर रहा हूँ, जिसका सरोकार आम जनता से है। अभी तक का मेरा सफ़र एक डिजिटल जर्नलिस्ट के तौर पर रहा है। मुझे क्राइम से जुड़ें घटनाओं पर लिखना पसंद है।

अगली खबर

रोहतास पत्रिका/काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक ऐतिहासिक दिन देखा गया, जब यूनिवर्सल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का भव्य और प्रतिष्ठित आयोजन नरूलाज़ एंड कंपनी द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन की मुख्य आयोजिका रहीं डॉ. शिखा नरूला, जो यूनिवर्सल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की संस्थापक एवं अध्यक्ष और नरूलाज़ एंड कंपनी की संस्थापक भी हैं।

इस आयोजन का उद्देश्य नेपाल के विशिष्ट और समाज-सेवी व्यक्तित्वों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान दिलाना था। मुख्य अतिथि के रूप में नारायण दहाल, अध्यक्ष – राष्ट्रीय सभा (नेशनल असेंबली), नेपाल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवपूर्ण स्वरूप प्रदान किया।

विशेष अतिथियों में संतोष चालिसे, अध्यक्ष – वित्त समिति, नेपाल/सदस्य-प्रतिनिधि सभा, अब्दुल खान, सांसद – उद्योग, वाणिज्य, श्रम और उपभोक्ता कल्याण समिति, अनुराधा कोइराला, पूर्व गवर्नर – बागमती प्रदेश, पद्मश्री सम्मानित, संस्थापक – माईती नेपाल, और उर्मिला श्रेष्ठा, उपाध्यक्ष – चैंबर ऑफ कॉमर्स, नेपाल शामिल थे।

इस आयोजन में नेपाल के प्रतिष्ठित चेहरों को विश्व सम्मान से सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, उद्यमिता और मानव कल्याण में कार्य किए हैं। यह सम्मान समारोह भारत-नेपाल मैत्री को और मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा।

डॉ. शिखा नरूला को इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन ऑफ नेपाल की मानद सदस्यता प्रदान की गई, जो भारत और नेपाल के सांस्कृतिक और आयोजन संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम रहा। राज लुइटेल, उपाध्यक्ष, इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने आयोजन को सफल बनाने में एक कुशल आयोजक की भूमिका निभाई।

नरूलाज़ एंड कंपनी ने इस आयोजन के माध्यम से अपनी पहचान बनाई और सिद्ध किया कि यह केवल एक इवेंट कंपनी नहीं, बल्कि एक विजनरी मंच है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्कृति, समाज और सरोकारों को जोड़ता है। इसकी निदेशक डॉ. शिखा नरूला न सिर्फ एक इवेंट डायरेक्टर, बल्कि लेखिका, कलाकार और सामाजिक बदलाव की प्रतीक हैं।

अगली खबर

रोहतास पत्रिका/कैमूर:  निगरानी विभाग ने भगवानपुर थाना के दो सब इंस्पेक्टरों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सब इंस्पेक्टरों में राशिद कमाल और लक्की आनंद शामिल हैं।

निगरानी विभाग के अनुसार, दोनों सब इंस्पेक्टर ₹40,000 की रिश्वत ले रहे थे, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई निगरानी विभाग की टीम ने की, जो रिश्वतखोरी के खिलाफ अभियान चला रही है।

गिरफ्तार किए गए दोनों सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि रिश्वतखोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

विभाग की टीम लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जा रहा है। इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी है। दोनों सब इंस्पेक्टरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अगली खबर

akash kumar das arrested

रोहतास पत्रिका/सासाराम: सासाराम अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को निगरानी विभाग के टीम ने गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला दाखिल खारिज से जुड़ा हुआ है, जिसमे डाटा ऑपरेटर द्वारा एक आवेदक से एक लाख 10 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगा गया था।

यह कार्यवाई निगरानी विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है। सासाराम के प्रतापगंज मुहल्ला निवासी पंकज कुमार ने विभाग को सूचना दिया था की डीसीएलआर के आदेश के बावजूद सासाराम के अंचलाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज से संबंधित काम नहीं किया जा रहा है। काम करने के लिए उससे एक लाख 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।

निगरानी ने इस मामले की गहनता से जांच की और अंततः आज रिश्वत लेते हुए राजस्व विभाग के डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को पकड़ लिया। रिश्वत देने वाला युवक पंकज कुमार ने बताया कि पिछले 4 महीने से उसे इस काम के लिए दौड़ाया जा रहा है।

पंकज ने कहा कि डीसीएलआर के आदेश के बावजूद सासाराम के अंचलाधिकारी सुधीर ओंकार खुद एक लाख रुपये तथा अपने डाटा ऑपरेटर के लिए 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। आज जब पैसा देने ऑफिस पहुंचा तो अंचलाधिकारी नहीं थे। उन्होंने फोन पर बताया कि सारा पैसा उनके डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार दास को दे दें।

जैसे ही युवक ने अंचल कार्यालय में काम कर रहे आकाश कुमार दास को रिश्वत की रकम दी, निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। निगरानी के डीएसपी अमरेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

अगली खबर

रोहतास पत्रिका/सासाराम: सिविल कोर्ट के सेवानिवृत्त सहायक श्री विजय कुमार प्रसाद और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा देवी ने अपने वैवाहिक जीवन के 51 गौरवशाली वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस विशेष अवसर को उन्होंने होटल आशिर्वाद इंटरनेशनल, सासाराम में परिवार और मित्रों के साथ मिलकर हर्षोल्लास से मनाया।

समारोह में उनके परिजनों, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति ने माहौल को और भी यादगार बना दिया। संगीत, पारिवारिक भोज और आत्मीय संवादों से यह शाम प्यार और सम्मान की भावनाओं से भर गई।

इस अवसर पर छोटे बेटे कौशल कुमार सिन्हा ने भावुक होते हुए कहा,
“मेरे पिताजी मेरे जीवन के स्तंभ हैं। उनका प्रेम और माता-पिता का 51 वर्षों का साथ हमें हर दिन प्रेरणा देता है।”

समारोह में परिवार के अन्य सदस्य — विमला देवी, ओमप्रकाश सिन्हा, सुजाता सिन्हा, उदय कुमार सिन्हा, जया सिन्हा, दीपक कुमार, शोभा कुमारी, संतोष कुमार सिन्हा, विभा देवी, आतिश कुमार सिन्हा, निभा देवी, अमित कुमार सिन्हा, प्रीति देवी, रामचंद्र सिन्हा और सुमन कुमारी — की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

श्री विजय कुमार प्रसाद अपने सेवाकाल में कर्तव्यनिष्ठता और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे और सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं। वहीं श्रीमती उषा देवी का स्नेह और संयम पूरे परिवार की ताकत बना हुआ है।

कार्यक्रम के अंत में श्री प्रसाद ने सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह साथ विश्वास, प्रेम और आपसी समझ पर आधारित रहा है। उन्होंने सभी से आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अगली खबर

Rohtas Patrika/Sasaram: सासाराम के एक निजी होटल में टैली कंपनी के सर्टिफाइड पार्टनर SYS N SOL द्वारा टैली पर एक परिचय और ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सासाराम और रोहतास जिले के चार्टर्ड अकाउंटेंट, एडवोकेट और अकाउंटेंट ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान, टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टैली के नए वर्जन 6.0 और टैली ऑन मोबाइल के बारे में भी अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय व्यवसायों और पेशेवरों को टैली के लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में टैली के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार सिंह, व्यावसायिक प्रबंधक कुमार मरकंद भास्कर, बिज एनालिस्ट टैली ऑन मोबाइल कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार और एसवाईएस एन एसओएल की टीम ने भाग लिया।

ताज़ा खबरें