रोहतास पत्रिका/सासाराम: स्थानीय शेरशाह महाविद्यालय के प्रांगण मे बीसीए विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा बुधवार को फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत संगीत, नृत्य, नाटक, गजल आदि की मनमोहनक प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम की शुरूआत दीपक कुमार विभागाध्यक्ष बीसीए विभाग के मंच संचालन से प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का “आप आये यहाँ मेहरबानी करम” गीत के साथ बीसीए विभाग की छात्राओं फिला, फातिमा, अंकिता, रिया, सुप्रिया, पिंकी मौर्या, सौम्या ने किया।

स्वागत गान के बाद कार्यक्रम के उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार एवं सिनेट सदस्य डॉ बेचू प्रसार, बीसीए विभाग के को-ऑडिनेटर डॉ जयशंकर प्रसाद, सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० बिरेन्द्र प्रसाद सिंह, महाविद्यालय के लाईब्रेरियन परमानन्द सिंह ने पंचशील जलाकर संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद सिनेट सदस्य डॉ बेचू प्रसाद सिंह ने बीसीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के लिए सराहना करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम से नए छात्र छात्राओं में उत्साह आता है। साथ ही साथ नए छात्र छात्राओं का पुराने छात्र छात्राओं के साथ सामंजस्य स्थापित होता है और पुराने छात्र नए छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा श्रोत बनते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र-छात्राओं को सभी नये तकनिकी से शिक्षा प्रदान करने में महाविद्यालय आपके बेहतर शिक्षा के लिए अनवरत प्रयासरत है। वही कार्यक्रम में प्रिति, पूजा, गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसका जोरदार तालियों से सबने स्वागत किया। बीसीए के छात्र सत्यम ने “आने से उसके आए बहार”, एवं राज ने “ये तो सच है कि भगवान है” गानों से वाह वाही बटोरी।

वहीं बीसीए की छात्रा अंजली द्वारा प्रस्तुत गजल मैं हवा हूँ कहां वतन मेरा” वहां मौजूद लोगों को खूब भाया और जन कर तालियां बजाईं। साथ ही अन्य छात्र छात्राओं द्वारा अलग नृत्य, गीत, क्वाली, गजल, फनी डान्स जैसे कार्यक्रमों पर सभी दर्शक खुब आन्नदित हुए। कार्यक्रम में शिक्षक दीपक कुमार, अनुपम कुमार सिंह, राजू रंजन सिन्हा, बीबीए विभाग के कुमार, सतीश चन्द्र, सुरज कुमार तिवारी, कमल कुमार, राजेश कुमार, शिव शंकर सिंह, धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम बीसीए विभाग अनुपम कुमार सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। वही उद्घाटन के बाद कार्यक्रम का मंच संचालन आकांक्षा, टिवंकल ने किया।