अगली खबर

Sasaram Nagar Nigam

रोहतास पत्रिका/सासाराम: नगर निगम में सासाराम के पहले मेयर, उपमेयर और वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को समाहरणालय में संपन्न हुआ। डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने सबसे पहले नवनिर्वाचित मेयर काजल कुमारी को शपथ दिलाई। इसके बाद उप मेयर सत्यवंती देवी को शपथ दिलाई गई। अंत में सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर डीएम ने नवनिर्वचित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत एक साल से प्रशासक मंडल द्वारा नगर निगम के कार्यों का निष्पदादन किया जा रहा था। अब नगर निगम को प्रथम निर्वाचित बोर्ड मिला है आशा है कि नगर के कार्य सुचारू संपादित होगी। जनता ने बहुत उम्मीद से आप लोगों का चुना है अतः उम्मीद ही नहीं विश्वास कि आपसभी नगर निगम के विकास को नई दिशा देंगे।

48 वार्ड पार्षदों को भी दिलाई गई शपथ

सासाराम नगर निगम के सभी 48 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई। वार्ड एक से ले 48 तक के पार्षदों क्रमवार शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण करने वाले पार्षदों में रूखसार फिरदौस, गुड्डू कुमार, जितेन्द्र कुमार, आजाद रात, खुशबुन कुरैशी, सरोज कुमार, अमित कुमार, प्रमिला देवी, दसगातो देवी, सुनिता देवी, शैलेश कुमार, रामाशंकर ठाकुर, सुनिता सिंह, गीता देवी, आलोक कुमार, कलावति देवी, सुकांति सिंह, सुनील कुमार, अगीना खातून, रौशन आरा, गुलशन अफरोज, अंजु मौर्या, राजेश कुमार, आरिशा शहजाद हुसैन, हफीज, मोहम्मद रसीद, बिना देवी, सारिका कुमारी, कश्मीरा देवी, धन केसरी देवी, विनिता कुमारी, दीपू कुमार, नरीगा खातून, बेबी देवी, परम ज्योतिया देवी, रिंकू देवी, अमर कुमार, मुन्नी देवी, संजय कुमार वर्मा, किरण जयासवाल, संगीता देवी, सुनील कुमार चौधरी, बब्लू कुमार, केला देवी, अनुज कुमार, चंद्रशेखर सिंह, सुनिल यादव एवं पुनीत कुमार सिंह को शपथ दिलाई गई।

Source: Dainik Bhaskar

अगली खबर

Road Safety Week

रोहतास पत्रिका/सासाराम: परिवहन विभाग के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को सड़क जागरूकता के तहत स्कूल कॉलेजों में छात्रों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता सासाराम महिला कॉलेज में छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धी प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी। उक्त पेंटिंग प्रतियोगिता के मौके पर महिला कॉलेज के प्राचार्य सुधीर सिंह के अलावे कॉलेज के शिक्षक व शिक्षिका भी छात्राओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रति प्रेरित करते हुए छात्राओं से लोगो को जागरूकता को ले प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी।

जबकि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन वाहन जांच कराए जा रहे हैं। जहाँ सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में ईएसआई सुमन कुमार सिन्हा व अन्य परिवहन कर्मियों के द्वारा पुरानी जीटीरोड पर वाहनों के परमिट व प्रदूषण की जांच की गई। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डीटीओ रामबाबू ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह जो 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा।

तीसरे दिन परिवहन विभाग की टीम द्वारा पुरानी जीटीरोड मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में सबसे पहले 35 वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। वहीं 12 वाहनों के पास बिना परमिट के सड़क पर संचालित होने के आरोप में 1 लाख 20 हजार रुपए का चालान किया गया, जबकि बिना प्रदूषण वाले 8 वाहनों का फाइन करीब 80 हजार रुपए का चालान काटा गया। कुल मिलाकर परिवहन विभाग द्वारा एक दिन में 20 वाहनों से कुल 2 लाख रुपए का जुर्माना किया गया।

अगली खबर

Shershah College Freshers Party

रोहतास पत्रिका/सासाराम: स्थानीय शेरशाह महाविद्यालय के प्रांगण मे बीसीए विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा बुधवार को फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत संगीत, नृत्य, नाटक, गजल आदि की मनमोहनक प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम की शुरूआत दीपक कुमार विभागाध्यक्ष बीसीए विभाग के मंच संचालन से प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का “आप आये यहाँ मेहरबानी करम” गीत के साथ बीसीए विभाग की छात्राओं फिला, फातिमा, अंकिता, रिया, सुप्रिया, पिंकी मौर्या, सौम्या ने किया।

Shershah College Freshers Party
कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करती छात्रा

स्वागत गान के बाद कार्यक्रम के उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार एवं सिनेट सदस्य डॉ बेचू प्रसार, बीसीए विभाग के को-ऑडिनेटर डॉ जयशंकर प्रसाद, सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० बिरेन्द्र प्रसाद सिंह, महाविद्यालय के लाईब्रेरियन परमानन्द सिंह ने पंचशील जलाकर संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद सिनेट सदस्य डॉ बेचू प्रसाद सिंह ने बीसीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के लिए सराहना करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम से नए छात्र छात्राओं में उत्साह आता है। साथ ही साथ नए छात्र छात्राओं का पुराने छात्र छात्राओं के साथ सामंजस्य स्थापित होता है और पुराने छात्र नए छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा श्रोत बनते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र-छात्राओं को सभी नये तकनिकी से शिक्षा प्रदान करने में महाविद्यालय आपके बेहतर शिक्षा के लिए अनवरत प्रयासरत है। वही कार्यक्रम में प्रिति, पूजा, गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसका जोरदार तालियों से सबने स्वागत किया। बीसीए के छात्र सत्यम ने “आने से उसके आए बहार”, एवं राज ने “ये तो सच है कि भगवान है” गानों से वाह वाही बटोरी।

ग्रुप कार्यक्रम के दौरान शेरशाह महाविद्यालय के छात्राएं

वहीं बीसीए की छात्रा अंजली द्वारा प्रस्तुत गजल मैं हवा हूँ कहां वतन मेरा” वहां मौजूद लोगों को खूब भाया और जन कर तालियां बजाईं। साथ ही अन्य छात्र छात्राओं द्वारा अलग नृत्य, गीत, क्वाली, गजल, फनी डान्स जैसे कार्यक्रमों पर सभी दर्शक खुब आन्नदित हुए। कार्यक्रम में शिक्षक दीपक कुमार, अनुपम कुमार सिंह, राजू रंजन सिन्हा, बीबीए विभाग के कुमार, सतीश चन्द्र, सुरज कुमार तिवारी, कमल कुमार, राजेश कुमार, शिव शंकर सिंह, धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम बीसीए विभाग अनुपम कुमार सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। वही उद्घाटन के बाद कार्यक्रम का मंच संचालन आकांक्षा, टिवंकल ने किया।

अगली खबर

Sadar Hospital Sasaram

रोहतास पत्रिका/सासाराम: सासाराम मंडल कारा में चार माह से बंद कैदी की अचानक तबियत बिगड़ने पर जेल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां ईलाज के दौरान कैदी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बीमार कैदी की तबियत करीब चौदह दिन पहले अचानक जेल में खराब हो गयी थी, जेल में प्राथमिक ईलाज कराया गया, जिससे थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन पांच दिन पहले फिर से तबियत खराब हो गयी, जिसे देखते हुए जेल प्रशासन द्वारा उक्त कैदी को सासाराम स्थित सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसकी बुधवार को ईलाज के दौरान मौत हो गयी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सासाराम मंडलकारा के अधीक्षक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट के आरोप में पांच माह पहले अगस्त महिने से ही जेल में बंद था। यह कैदी हार्ट व ब्लड प्रेशर का रोगी था। विगत दिसंबर माह के 26 व 27 को इसकी तबियत खराब हो गयी थी, जिसका ईलाज किया गया आैर पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो गया था। फिर अचानक 6 जनवरी को तबियत बिगड़ गयी, जिसकी स्थिती देखते हुए जेल प्रशासन द्वारा सासाराम सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन पांच दिन बाद ईलाजरत कैदी की मौत हो गयी।

जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदी का ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था, साथ ही साथ वो हार्ट का भी रोगी था, जिस वजह से उसकी मौत हो गयी। मृतक कैदी के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक कैदी रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत भानस ओपी क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्व जय गोविंद सिंह का पुत्र 52 वर्षिय वीरेन्द्र सिंह उर्फ मुसाफिर बताया गया है। मृतक कैदी पांच माह पूर्व मारपीट मामले में अभियुक्त था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में भेंज दिया था।

Source: Dainik Bhaskar

अगली खबर

dead bodies found in rohtas

जिले के करगहर व सासाराम मुफस्सिल थान क्षेत्र से बरामद हत्या कर फेंके गए महिला के शव की पहचान करने में पुलिस तंत्र विफल है। घटना के करीब दो माह के समय गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगे हैं। ऐसे में घटना को अंजाम देने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत आठ नवंबर को करगहर थाना क्षेत्र में सड़क से एक महिला का शव बरामद हुआ था। महिला को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। हत्या के बाद अपराधी सड़क पर महिला का शव फेंक भाग निकले थे। सड़क से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया था। लेकिन, शव बरामदगी के लंबे समय बीतने के बाद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है। थाना से मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान के लिए प्रयास चल रहा है। लेकिन, अभी तक कोई उपलब्धि नहीं मिली है।

वहीं एक दूसरी घटना सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहद्दीगंज से 13 नवम्बर को प्रकाश में आई थी। जहां एक तालाब में महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए तालाब में फेंकने के दौरान भारी वस्तु बांधकर उसे डूबा दिया गया होगा। ऐसे में दो-तीन दिन बाद जब शव पानी में ऊपर आया, तो लोग देख सके। बहरहाल मामला जो भी हो मृतका की पहचान के बाद ही घटना का खुलासा होगा।

पुलिस तलाब से मिली महिला के शव की कोई जानकारी महीना दिन बाद भी नहीं जुटा सकी है। ऐसे में करगहर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद दो महिला शवों की पहचान वउसके मौत फाइलों में दब कर रह गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष मो. रिजवान अहमद ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। वहीं करगहर थानाध्यक्ष रामविलास प्रसाद ने बताया कि हत्या कर फेंकी गई महिला का शव की पहचान में पुलिस जुटी है।

Source: Hindustan

ताज़ा खबरें