अगली खबर

CM Nitish Kumar

रोहतास पत्रिका/सासाराम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाधान यात्रा के तहत सदर प्रखण्ड के सेमरा गाँव पहुंचे। उन्होंने मोकर स्थित ओबीसी छात्रावास का उद्घाटन तथा ओबीसी छात्रावास परिसर में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत नवनिर्मित तालाब का लोकार्पण किया। उन्होंने छात्रावास भवन का निरीक्षण भी किया और छात्राओं से बातचीत भी किया।

सीएम नीतीश ने छात्रावास परिसर में बनाएं गए भवन का नक्शा देखा और कहा कि इसका मॉडल अच्छा है। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वो जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बने तालाब के चारों तरफ निरीक्षण भी किया। जिले के तिलौथू प्रखण्ड के वायरल गर्ल सलोनी का नशा मुक्ति पर आधारित गीत सुना और उसकी तारीफ की।

सीएम के साथ रहे वित मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने नशा मुक्ति पर आधारित गीत को खूब सराहा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सेमरा विद्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकार्ताओं ने भावी पीएम और जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिला प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता सीएम के विकास कार्यों से काफी खुश है। लोगों का मानना है कि उन्हें पीएम बनने की खूबियाँ मौजूद है।

Source: Hindustan

अगली खबर

रोहतास पत्रिका/सासाराम: शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित मोरसराय गांव के पास पुरानी जीटी रोड सड़क मार्ग के बीच में बने डिवाईडर से अनियंत्रित ऑटो के टकरा जाने के कारण उसमें बैठा एक इंटर का परिक्षार्थी घायल हो गया, आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा घायल युवक को उक्त ऑटो से ही ईलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार घायल परिक्षार्थी चेनारी थाना क्षेत्र के चंद्रकैथी गांव निवासी अम्बिका पासवान का पुत्र हेमंत कुमार बताया गया है।

घायल परिक्षार्थी अपने गांव चन्द्रकैथी से ऑटो पर सवार होकर इंटरमीडिएट का परीक्षा देने के लिए सासाराम आ रहा था, तभी अचानक मोरसराय गांव के पास अनियंत्रित होकर ऑटो डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें युवक परिक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सासाराम सदर अस्पताल भर्ती कराया। घायल युवक को सासाराम सदर अस्पताल में प्राथमिक ईलाज कर बेहतर ईलाज के लिए घायल को रेफर कर दिया गया ।

अगली खबर

Prakash Liberary

रोहतास पत्रिका/सासाराम: स्थानीय बौलिया रोड स्थित नूरनगंज में प्रकाश लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन सासाराम नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर काजल कुमारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मेयर काजल कुमारी ने कहा कि जीवन स्तर में बदलाव और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें शिक्षित होना बहुत जरूरी है। आज बगैर शिक्षा के हम लोग अच्छी नौकरी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, और ना ही अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं, इसलिए शिक्षा हम सबका अधिकार है।

उन्होंने कहा कि रोहतास जिला शिक्षा के लिए जाना जाता है और यहां के छात्र-छात्राएं देश के सभी राज्यों में नौकरी कर अपने शिक्षा और ज्ञान का लोहा मनवा रहें हैं। ऐसे में शिक्षा को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी एक ऐसा स्थान है जहां पर पढाई का बेहतर माहौल मिलता है। शहर में बहुत सारे निजी लाइब्रेरी है और बच्चे वहां से लाभान्वित हो रहे हैं। आने वाले समय में नगर निगम के द्वारा भी शहर के कई क्षेत्रों में बेहतर लाइब्रेरी की स्थापना किया जाएगा जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

लाइब्रेरी के संस्थापक शशि प्रकाश ने बताया कि लाइब्रेरी खोलने का मुख्य मकसद यहां के बच्चों को बेहतर माहौल देना है। इसी को देखते हुए बौलिया रोड में लाइब्रेरी की स्थापना की गई है, क्योंकि इस क्षेत्र में एक भी लाइब्रेरी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लाइब्रेरी खुलने से छात्र-छात्राओं को फायदे होंगे। यह लाइब्रेरी पूरी तरह से वातानुकूलित और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा से लैस है। लाइब्रेरी में हाई-स्पीड इंटरनेट के अलावा प्रतियोगिता की तैयारी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रतियोगी किताबों का संग्रह, जिससे इस लाइब्रेरी में आने वाले छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी। इस मौके पर समाजसेवी विवेक कुमार उर्फ डब्ल्यू भैया सहित सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।

अगली खबर

dr abhay award

रोहतास पत्रिका/सासाराम: डॉ.अभय स्मृति पुरस्कार चयन समिति पटना, बेंगलुरू एवं साइकोसोशल रिसर्च औफ इंडिया ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से डॉ.अभय अवार्ड से सम्मानित हुए जिले के कई विभूतियां। बता दें कि यह अवार्ड प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी व महान शिक्षाविद् प्रोफेसर डॉ.जीसीपी अभय के स्मृति में प्रत्येक वर्ष दिये जाते हैं। इस वर्ष भी संस्था के पदाधिकारीगण प्रत्येक विभूतियों के घर-कार्यस्थल पर जाकर विभूतियों को सम्मानित किया।

सम्मान वितरण टीम में प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक चिकित्सक सह साहित्यसेवी डॉ. विप्लव कुमार सिंह तथा समाजसेविका डॉ. लता सिंह ने सक्रिय भूमिका निभायी। सम्मान वितरण टीम ने डॉ.अभय अवार्ड 2023 हेतु साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सुश्री डॉ. इरम अनवर को पुरस्कृत किया। इनकी अबतक 4 पुस्तकें अंग्रेजी साहित्य से प्रकाशित हो चुकी है। इन्होंने काफी कम उम्र में ही साहित्यिक प्रतिभा हासिल कर लिया है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में अंजली तिवारी, जी न्यूज से अमरजीत कुमार, रमेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र चौबे, अविनाश कुमार श्रीवास्तव को पत्रकारिता व लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किए गए। वहीं समाजसेवा क्षेत्र में कामेश्वर सिंह को सम्मानित किया गया। सभी चयनित विद्वानों को संस्था के अध्यक्ष मनोचिकित्सक डॉ. विप्लव सिंह एवं कोषाध्यक्ष समाजसेविका डॉ. लता सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि साहित्य, पत्रकारिता व समाजसेवा क्षेत्र हमारे समाज के दर्पण हैं, इन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया जाते रहना चाहिए। प्रत्येक विभूतियों को प्रशस्ति पत्र, प्रतिक चिन्ह, अंगवस्त्र एवं 1,001 रूपये पुरस्कार राशि बैंक-चेक माध्यम द्वारा दिया गया।

अगली खबर

Rohtas sp

रोहतास पत्रिका/सासाराम: रोहतास व्यवहार न्यायालय ने शुक्रवार को रोहतास एसपी पर 5 हजार रुपए हर्जाना लगाते हुए कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी किया है। अभियुक्त की उपस्थिति हेतु चल रहे 33 साल पुराने एक मामले में सुनवाई करते हुए एडीजे प्रथम मनोज कुमार की अदालत में रोहतास एसपी औश्र करगहर थानाध्यक्ष को कोर्ट में स्पष्टीकरण के साथ कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने दोनों पदाधिकारियों के लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ 5000-5000 हर्जाने का भुगतान करने का भी आदेश जारी किया है।

कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश

आपको बता दें कि यह मामला कोचस थाना कांड संख्या 9/1990 से जुड़ा हुआ है। दुष्कर्म से जुड़े इस मामले का ट्रायल सत्र वाद संख्या 340/93 में चल रहा है। इस मामले में कोर्ट ने मामले के एक अभियुक्त राजेंद्र डोम निवासी करगहर वार्ड संख्या दो के उपस्थिति के लिए करगहर थाना अध्यक्ष को पूर्व में शो कॉज नोटिस भी जारी किया था, जिसकी सूचना कोर्ट में रोहतास एसपी को भी दिया था। कोर्ट के बार-बार आदेश देने के बावजूद दोनों पदाधिकारियों के लापरवाही को देखते हुए कोर्ट ने आगामी निर्धारित तिथि 26 फरवरी को दोनों पदाधिकारियों को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया है।

Source: Dainik Bhaskar

ताज़ा खबरें