रोहतास पत्रिका/सासाराम: शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित मोरसराय गांव के पास पुरानी जीटी रोड सड़क मार्ग के बीच में बने डिवाईडर से अनियंत्रित ऑटो के टकरा जाने के कारण उसमें बैठा एक इंटर का परिक्षार्थी घायल हो गया, आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा घायल युवक को उक्त ऑटो से ही ईलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार घायल परिक्षार्थी चेनारी थाना क्षेत्र के चंद्रकैथी गांव निवासी अम्बिका पासवान का पुत्र हेमंत कुमार बताया गया है।
घायल परिक्षार्थी अपने गांव चन्द्रकैथी से ऑटो पर सवार होकर इंटरमीडिएट का परीक्षा देने के लिए सासाराम आ रहा था, तभी अचानक मोरसराय गांव के पास अनियंत्रित होकर ऑटो डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें युवक परिक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सासाराम सदर अस्पताल भर्ती कराया। घायल युवक को सासाराम सदर अस्पताल में प्राथमिक ईलाज कर बेहतर ईलाज के लिए घायल को रेफर कर दिया गया ।