अगली खबर

Prakash Liberary

रोहतास पत्रिका/सासाराम: स्थानीय बौलिया रोड स्थित नूरनगंज में प्रकाश लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन सासाराम नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर काजल कुमारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मेयर काजल कुमारी ने कहा कि जीवन स्तर में बदलाव और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें शिक्षित होना बहुत जरूरी है। आज बगैर शिक्षा के हम लोग अच्छी नौकरी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, और ना ही अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं, इसलिए शिक्षा हम सबका अधिकार है।

उन्होंने कहा कि रोहतास जिला शिक्षा के लिए जाना जाता है और यहां के छात्र-छात्राएं देश के सभी राज्यों में नौकरी कर अपने शिक्षा और ज्ञान का लोहा मनवा रहें हैं। ऐसे में शिक्षा को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी एक ऐसा स्थान है जहां पर पढाई का बेहतर माहौल मिलता है। शहर में बहुत सारे निजी लाइब्रेरी है और बच्चे वहां से लाभान्वित हो रहे हैं। आने वाले समय में नगर निगम के द्वारा भी शहर के कई क्षेत्रों में बेहतर लाइब्रेरी की स्थापना किया जाएगा जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

लाइब्रेरी के संस्थापक शशि प्रकाश ने बताया कि लाइब्रेरी खोलने का मुख्य मकसद यहां के बच्चों को बेहतर माहौल देना है। इसी को देखते हुए बौलिया रोड में लाइब्रेरी की स्थापना की गई है, क्योंकि इस क्षेत्र में एक भी लाइब्रेरी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लाइब्रेरी खुलने से छात्र-छात्राओं को फायदे होंगे। यह लाइब्रेरी पूरी तरह से वातानुकूलित और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा से लैस है। लाइब्रेरी में हाई-स्पीड इंटरनेट के अलावा प्रतियोगिता की तैयारी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रतियोगी किताबों का संग्रह, जिससे इस लाइब्रेरी में आने वाले छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी। इस मौके पर समाजसेवी विवेक कुमार उर्फ डब्ल्यू भैया सहित सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।

अगली खबर

dr abhay award

रोहतास पत्रिका/सासाराम: डॉ.अभय स्मृति पुरस्कार चयन समिति पटना, बेंगलुरू एवं साइकोसोशल रिसर्च औफ इंडिया ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से डॉ.अभय अवार्ड से सम्मानित हुए जिले के कई विभूतियां। बता दें कि यह अवार्ड प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी व महान शिक्षाविद् प्रोफेसर डॉ.जीसीपी अभय के स्मृति में प्रत्येक वर्ष दिये जाते हैं। इस वर्ष भी संस्था के पदाधिकारीगण प्रत्येक विभूतियों के घर-कार्यस्थल पर जाकर विभूतियों को सम्मानित किया।

सम्मान वितरण टीम में प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक चिकित्सक सह साहित्यसेवी डॉ. विप्लव कुमार सिंह तथा समाजसेविका डॉ. लता सिंह ने सक्रिय भूमिका निभायी। सम्मान वितरण टीम ने डॉ.अभय अवार्ड 2023 हेतु साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सुश्री डॉ. इरम अनवर को पुरस्कृत किया। इनकी अबतक 4 पुस्तकें अंग्रेजी साहित्य से प्रकाशित हो चुकी है। इन्होंने काफी कम उम्र में ही साहित्यिक प्रतिभा हासिल कर लिया है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में अंजली तिवारी, जी न्यूज से अमरजीत कुमार, रमेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र चौबे, अविनाश कुमार श्रीवास्तव को पत्रकारिता व लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किए गए। वहीं समाजसेवा क्षेत्र में कामेश्वर सिंह को सम्मानित किया गया। सभी चयनित विद्वानों को संस्था के अध्यक्ष मनोचिकित्सक डॉ. विप्लव सिंह एवं कोषाध्यक्ष समाजसेविका डॉ. लता सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि साहित्य, पत्रकारिता व समाजसेवा क्षेत्र हमारे समाज के दर्पण हैं, इन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया जाते रहना चाहिए। प्रत्येक विभूतियों को प्रशस्ति पत्र, प्रतिक चिन्ह, अंगवस्त्र एवं 1,001 रूपये पुरस्कार राशि बैंक-चेक माध्यम द्वारा दिया गया।

अगली खबर

Rohtas sp

रोहतास पत्रिका/सासाराम: रोहतास व्यवहार न्यायालय ने शुक्रवार को रोहतास एसपी पर 5 हजार रुपए हर्जाना लगाते हुए कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी किया है। अभियुक्त की उपस्थिति हेतु चल रहे 33 साल पुराने एक मामले में सुनवाई करते हुए एडीजे प्रथम मनोज कुमार की अदालत में रोहतास एसपी औश्र करगहर थानाध्यक्ष को कोर्ट में स्पष्टीकरण के साथ कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने दोनों पदाधिकारियों के लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ 5000-5000 हर्जाने का भुगतान करने का भी आदेश जारी किया है।

कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश

आपको बता दें कि यह मामला कोचस थाना कांड संख्या 9/1990 से जुड़ा हुआ है। दुष्कर्म से जुड़े इस मामले का ट्रायल सत्र वाद संख्या 340/93 में चल रहा है। इस मामले में कोर्ट ने मामले के एक अभियुक्त राजेंद्र डोम निवासी करगहर वार्ड संख्या दो के उपस्थिति के लिए करगहर थाना अध्यक्ष को पूर्व में शो कॉज नोटिस भी जारी किया था, जिसकी सूचना कोर्ट में रोहतास एसपी को भी दिया था। कोर्ट के बार-बार आदेश देने के बावजूद दोनों पदाधिकारियों के लापरवाही को देखते हुए कोर्ट ने आगामी निर्धारित तिथि 26 फरवरी को दोनों पदाधिकारियों को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया है।

Source: Dainik Bhaskar

अगली खबर

Sasaram Nagar Nigam

रोहतास पत्रिका/सासाराम: नगर निगम में सासाराम के पहले मेयर, उपमेयर और वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को समाहरणालय में संपन्न हुआ। डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने सबसे पहले नवनिर्वाचित मेयर काजल कुमारी को शपथ दिलाई। इसके बाद उप मेयर सत्यवंती देवी को शपथ दिलाई गई। अंत में सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर डीएम ने नवनिर्वचित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत एक साल से प्रशासक मंडल द्वारा नगर निगम के कार्यों का निष्पदादन किया जा रहा था। अब नगर निगम को प्रथम निर्वाचित बोर्ड मिला है आशा है कि नगर के कार्य सुचारू संपादित होगी। जनता ने बहुत उम्मीद से आप लोगों का चुना है अतः उम्मीद ही नहीं विश्वास कि आपसभी नगर निगम के विकास को नई दिशा देंगे।

48 वार्ड पार्षदों को भी दिलाई गई शपथ

सासाराम नगर निगम के सभी 48 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई। वार्ड एक से ले 48 तक के पार्षदों क्रमवार शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण करने वाले पार्षदों में रूखसार फिरदौस, गुड्डू कुमार, जितेन्द्र कुमार, आजाद रात, खुशबुन कुरैशी, सरोज कुमार, अमित कुमार, प्रमिला देवी, दसगातो देवी, सुनिता देवी, शैलेश कुमार, रामाशंकर ठाकुर, सुनिता सिंह, गीता देवी, आलोक कुमार, कलावति देवी, सुकांति सिंह, सुनील कुमार, अगीना खातून, रौशन आरा, गुलशन अफरोज, अंजु मौर्या, राजेश कुमार, आरिशा शहजाद हुसैन, हफीज, मोहम्मद रसीद, बिना देवी, सारिका कुमारी, कश्मीरा देवी, धन केसरी देवी, विनिता कुमारी, दीपू कुमार, नरीगा खातून, बेबी देवी, परम ज्योतिया देवी, रिंकू देवी, अमर कुमार, मुन्नी देवी, संजय कुमार वर्मा, किरण जयासवाल, संगीता देवी, सुनील कुमार चौधरी, बब्लू कुमार, केला देवी, अनुज कुमार, चंद्रशेखर सिंह, सुनिल यादव एवं पुनीत कुमार सिंह को शपथ दिलाई गई।

Source: Dainik Bhaskar

अगली खबर

Road Safety Week

रोहतास पत्रिका/सासाराम: परिवहन विभाग के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को सड़क जागरूकता के तहत स्कूल कॉलेजों में छात्रों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता सासाराम महिला कॉलेज में छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धी प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी। उक्त पेंटिंग प्रतियोगिता के मौके पर महिला कॉलेज के प्राचार्य सुधीर सिंह के अलावे कॉलेज के शिक्षक व शिक्षिका भी छात्राओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रति प्रेरित करते हुए छात्राओं से लोगो को जागरूकता को ले प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी।

जबकि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन वाहन जांच कराए जा रहे हैं। जहाँ सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में ईएसआई सुमन कुमार सिन्हा व अन्य परिवहन कर्मियों के द्वारा पुरानी जीटीरोड पर वाहनों के परमिट व प्रदूषण की जांच की गई। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डीटीओ रामबाबू ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह जो 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा।

तीसरे दिन परिवहन विभाग की टीम द्वारा पुरानी जीटीरोड मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में सबसे पहले 35 वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। वहीं 12 वाहनों के पास बिना परमिट के सड़क पर संचालित होने के आरोप में 1 लाख 20 हजार रुपए का चालान किया गया, जबकि बिना प्रदूषण वाले 8 वाहनों का फाइन करीब 80 हजार रुपए का चालान काटा गया। कुल मिलाकर परिवहन विभाग द्वारा एक दिन में 20 वाहनों से कुल 2 लाख रुपए का जुर्माना किया गया।

ताज़ा खबरें