Sanjeev Kumar

मैं रोहतास पत्रिका के साथ ईमानदार पत्रकारिता करने की कोशिश कर रहा हूँ, जिसका सरोकार आम जनता से है। अभी तक का मेरा सफ़र एक डिजिटल जर्नलिस्ट के तौर पर रहा है। मुझे क्राइम से जुड़ें घटनाओं पर लिखना पसंद है।

अगली खबर

Health Department

रोहतास पत्रिका/सासाराम: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सासाराम नगर निकाय के सदस्यों एवं पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन फजलगंज स्थित निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू ने किया| इसके पूर्व जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारिक अनवर ने मुख्य अतिथियों को पौधा प्रधान करके उनका स्वागत किया।

कार्यशाला में आए सासाराम नगर निगम के वार्ड पार्षदों एवं उनके प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के बारे में बताते हुए एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इस मिशन की शुरुआत की गयी है। जिसका मुख्य मकसद शहरी क्षेत्रों के झुग्गी, झोपड़ी, मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचायी जाए।

उन्होंने बताया कि शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को कई सारी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। सासाराम शहरी क्षेत्र में बौलिया, तकिया एवं सागर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर ओपीडी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य के साथ-साथ निःशुल्क दवा की उपलब्धता, गर्भवती माता की प्रसव पूर्व जांच और धात्री माता की प्रसव पश्चात जांच की सेवाएं, संपूर्ण टीकाकरण सेवाएं, स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित सलाह परामर्श एवं रेफरल की सुविधा उपलब्ध हैं।

इसके अलावा उच्च जोखिम वाली बीमारियों की पहचान और समय पर रेफरल का प्रबंधन करना, उचित परिवार नियोजन के तरीकों और संबंधित वस्तुओं के वितरण के लिए रोगियों को परामर्श ,टीबी की पहचान एवं परामर्श, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर आदि लोगों की पहचान परामर्श के अलावा आरटीआई/एसटीआई मामलों की पहचान, परामर्श के अलावा एनीमिया की पहचान, प्राथमिक उपचार, परामर्श तथा बेसिक पैथोलॉजी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने सभी वार्ड सदस्य एवं प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र के लोगों को इन सेवाओं के प्रति जागरूक करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाएं।

25 हज़ार रुपये का टीका मुफ्त

वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू ने मौजूद जनप्रतिनिधियों को बताया कि जन्म से 5 साल के बच्चों को 12 विभिन्न जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए कई प्रकार के टीके लगाए जाते हैं, जो पूरी तरह से निःशुल्क होते हैं। उन्होंने बताया कि इन टीकों को यदि प्राइवेट अस्पतालों में लिया जाए तो 25 से 30 हज़ार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। जबकि वहीं सभी टीका सरकारी अस्पतालों में पूरी तरह से निःशुल्क दिए जाते हैं।

डीआईओ ने कहा कि शहरी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सभी वार्डों में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित टीकाकरण प्रत्येक सोमवार और बुधवार को किया जाता है। सरकारी नर्सों को समय समय पर प्रशिक्षित किया जाता है इस तरह से सरकारी नर्स काफी प्रशिक्षित होती हैं। उन्होंने बताया कि आज भी टीकाकरण को लेकर कहीं-कहीं लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही और लोगों को जागरूक करने में जनप्रतिनिधि अहम भूमिका निभा सकते हैं।

जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य सुविधा की दी गई जानकारी

पीसीआई इंडिया के प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन लीड अजय कुमार ने वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन सरकार द्वारा संचालित एक महत्वकांक्षी योजना है जो सामान्य रूप से मिशन का लक्ष्य शहरी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार विशेषकर स्लम, प्रवासी और बेघर कमजोर गरीब आबादी को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में आए सभी वार्ड सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारिक अनवर, पीएसआई इंडिया के फील्ड प्रोग्राम कॉर्डिनेटर प्रियेश कुमार तिवारी, वार्ड 11 के वार्ड पार्षद शैलेश कुमार, वार्ड 40 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आनंद जयशवाल, वार्ड 7 के वार्ड पार्षद अमित कुमार, वार्ड 44 के वार्ड पार्षद सरोज कुमार गुप्ता के अलावा अन्य वार्ड पार्षद एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

अगली खबर

gnsu

रोहतास पत्रिका/सासाराम: गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के प्रथम बैच के 17 छात्र-छात्राओं का पुणे की प्रतिष्ठित एग्रो स्टार नामक कम्पनी में प्लेसमेंट हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो० ए० पी० सिंह ने बताया कि अपनी डिग्री पूरी करने से पहले ही कंपनी में प्लेसमेंट होना कृषि क्षेत्र में बढ़ते अवसरों का द्योतक है।

एग्रो स्टार में चयनित विद्यार्थी अपना इंटर्नशिप पूर्ण करने के पश्चात उसी कम्पनी में नियमित हो जाएंगे। संस्थान के डीन प्रो० बी० हसन ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिए। चयनित विद्यार्थियों में आकृति पटेल, अविनाश कु. चंदन, विवेक कुमार शर्मा, गोविंद कुमार सिंह, सूरज कुमार, दीपक कुमार, शंकर कुमार, अमरेश कुमार, अविक्षित कुमार, नंदलाल कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार, रवि पाण्डे, पंकज कुमार पाल, रितेश कुमार, राजकमल कुमार, अभिषेक हिमांशु एवं रवि रंजन कुमार शामिल हैं।

संस्थान के उप-निदेशक डॉ० प्रशांत बिसेन एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ० ए० के० सिंह ने बताया कि कृषि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को चयनित करने के लिए कई और कम्पनियां इच्छुक हैं। केवल अच्छा वेतनमान देने वाली कम्पनियों को ही प्लेसमेंट में भाग लेने की अनुमति दी जा रही है। शीघ्र ही प्लेसमेंट ड्राइव का दूसरा चरण शुरू होगा। दूसरे चरण में और छात्र-छात्राओं को अवसर मिलेगा।

अगली खबर

CM Nitish Kumar

रोहतास पत्रिका/सासाराम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाधान यात्रा के तहत सदर प्रखण्ड के सेमरा गाँव पहुंचे। उन्होंने मोकर स्थित ओबीसी छात्रावास का उद्घाटन तथा ओबीसी छात्रावास परिसर में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत नवनिर्मित तालाब का लोकार्पण किया। उन्होंने छात्रावास भवन का निरीक्षण भी किया और छात्राओं से बातचीत भी किया।

सीएम नीतीश ने छात्रावास परिसर में बनाएं गए भवन का नक्शा देखा और कहा कि इसका मॉडल अच्छा है। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वो जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बने तालाब के चारों तरफ निरीक्षण भी किया। जिले के तिलौथू प्रखण्ड के वायरल गर्ल सलोनी का नशा मुक्ति पर आधारित गीत सुना और उसकी तारीफ की।

सीएम के साथ रहे वित मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने नशा मुक्ति पर आधारित गीत को खूब सराहा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सेमरा विद्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकार्ताओं ने भावी पीएम और जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिला प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता सीएम के विकास कार्यों से काफी खुश है। लोगों का मानना है कि उन्हें पीएम बनने की खूबियाँ मौजूद है।

Source: Hindustan

अगली खबर

Health

रोहतास पत्रिका/सासाराम: रोहतास जिले के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, अगर मौका मिले तो यहाँ के युवा देश ही नहीं विदेश में भी अपने जिले व राज्य का झंडा गाड़ सकते हैं। खेल का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र सभी में रोहतास जिले के युवा नाम रौशन कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सासाराम प्रखंड के अगरेड पंचायत अंतर्गत झलखोरिया गांव निवासी राजू कुशवाहा के पुत्र डॉक्टर ऋषिकेश आनंद मौर्या एवं तिलौथू प्रखंड के पतलूका पंचायत अंतर्गत पतलुका गांव के राम प्रयाग सिंह के पुत्र डॉ अजीत कुमार ने।

बता दे कि दोनों युवकों ने मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया स्क्रीनिंग टेस्ट के प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल कर लिया है। बताते चलें कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया स्क्रीनिंग टेस्ट को फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट्स एग्जामिनेशन (एफएमजीई) के नाम से भी जाना जाता है। यह टेस्ट वैसे मेडिकल के छात्रों के लिए जरूरी हो जाता है जो दूसरे देशों में रहकर मेडिकल की पढ़ाई पूरी करते हैं। भारत में प्रैक्टिस करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया स्क्रीन टेस्ट को पास करना होता है।

उसके बाद ही भारत में प्रैक्टिस के लिए अनुमति प्रदान की जाती है। बता दे कि झलखोरिया ग्राम निवासी ऋषिकेश आनंद मौर्या ने जलालाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी तकिर्गिस्तान से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी किया है, तो वही पतलूका निवासी राम प्रयाग सिंह के पुत्र अजीत कुमार ने एमबीबीएस की पढ़ाई पोस्ट स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी किर्गिस्तान से किया है। दोनों युवकों की प्रारंभिक पढ़ाई रोहतास जिले से ही हुई है। जबकि दोनों ने एमबीबीएस की पढ़ाई किर्गिस्तान से पूरा किया है।

वहीं दोनों युवकों द्वारा एमसीआई क्वालीफाई करने के बाद उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया स्क्रीनिंग टेस्ट में 186 अंक लाने वाले झलखोरिया के ऋषिकेश आनंद मौर्या ने बताया कि वह भारत के अच्छे मेडिकल कॉलेज से प्रैक्टिस करने के बाद अपने होमटाउन में बसना चाहते हैं और अपने जिले के लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

अगली खबर

रोहतास पत्रिका/सासाराम: शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित मोरसराय गांव के पास पुरानी जीटी रोड सड़क मार्ग के बीच में बने डिवाईडर से अनियंत्रित ऑटो के टकरा जाने के कारण उसमें बैठा एक इंटर का परिक्षार्थी घायल हो गया, आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा घायल युवक को उक्त ऑटो से ही ईलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार घायल परिक्षार्थी चेनारी थाना क्षेत्र के चंद्रकैथी गांव निवासी अम्बिका पासवान का पुत्र हेमंत कुमार बताया गया है।

घायल परिक्षार्थी अपने गांव चन्द्रकैथी से ऑटो पर सवार होकर इंटरमीडिएट का परीक्षा देने के लिए सासाराम आ रहा था, तभी अचानक मोरसराय गांव के पास अनियंत्रित होकर ऑटो डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें युवक परिक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सासाराम सदर अस्पताल भर्ती कराया। घायल युवक को सासाराम सदर अस्पताल में प्राथमिक ईलाज कर बेहतर ईलाज के लिए घायल को रेफर कर दिया गया ।

ताज़ा खबरें