मुम्बई : मुम्बई के कुर्ला की नाइक नगर सोसाइटी में सोमवार की देर रात चार मंज़िला इमारत गिरने से चार की मौत हो गई. .घटनास्थल पर बचाव अभियान से जुड़े कर्मचारियों ने बताया है कि मलबे में दबने से एक की मौत हो गई है जबकि 12 लोगों को बचाया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक़, अभी 20-22 लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. वही अधिकारियों ने बताया कि मौक़े पर दमकल और राहत कार्य से जुड़े सभी प्रकार के चीजों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.
आदित्य ठाकरे ने देर शाम किया दौरा
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार की देर शाम को घटनास्थल का दौरा किया. मंत्री ने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जब BMC ने पहले ही इमारत को ख़ाली करने का निर्देश दिया था तो ख़ाली कर देना चाहिए था. अगर समय रहते हैं ये इमारत ख़ाली हो जाता तो ये घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि सभी लोगों का बचाया जा सकें. ठाकरे में कहा कि BMC नोटिस जारी करता है तो लोगों को स्वेच्छा से इमारत को ख़ाली कर देना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो.