रोहतास पत्रिका/सासाराम: तिलौथू थाना अंतर्गत एनएच 2 सी पर मनहनिया के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंसाडीह पंचायत के बीडीसी के पुत्र समेत तीन चचेरे भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिलौथू में शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जयपुर लौट रहे थे।
आपस में चचेरे भाई है सभी मृतक
मृतकों की पहचान गंसाडीह पंचायत के बीडीसी जयपुर निवासी वंशीधर सोनी के पुत्र 21 वर्षीय राहुल सोनी, वीरेंद्र सोनी के 16 वर्षीय पुत्र सोनू सोनी तथा उपेंद्र सोनी के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश सोनी के रूप में हुई है। तीनों मृतक आपस में चचेरे भाई बताएं जा रहे है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची तिलौथू थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम लेकर आई। जहां पोस्टमार्टम के बाद तीनों मृतकों का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दो दिन पूर्व भी हुआ था हादसा
दो दिन पूर्व भी सासाराम से शादी में शामिल होकर तिलौथू लौटने के क्रम में एनएच 2 होटल माउंटेन व्यू के समीप भी तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आकार कार सवार तिलौथू प्रखंड की सरकारी शिक्षिका की मौत हो गई थी। जबकि शिक्षिका की तीन पुत्री, एक बेटा और ड्राइवर घायल हुए थे। मृतक महिला मध्य विद्यालय चंदनपूरा में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी।