रोहतास पत्रिका/दिनारा: दिनारा थाना अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय के समीप स्थित कब्रिस्तान के पास से शुक्रवार की अहले सुबह अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस लूट में एक फल व्यवसायी से मारपीट कर एक लाख साठ हजार रुपये ले भागे। फल व्यवसायी दिनारा निवासी परवेज खान के पुत्र टिंकू ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपने घर से मंडी में फल की खरीदारी करने जा रहे थे।
इसी दौरान दिनार रोड़ में राजकीय मध्य विद्यालय के समीप स्थित कब्रिस्तान के समीप चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने पीछे से पकड़ लिया। उसके बाद गमछे से मुंह को बांधकर पैसे को छीनने लगे। जिसका विरोध करने पर फल व्यवसायी टिंकू को अपराधियों ने पिटाई कर दी। उसके बाद बैग में रखे एक लाख साठ हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।
घायल व्यवसाई का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं दिनारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ़दिस में जुट गई है। अहले सुबह हुई दिनारा मेन बाजार के समीप लूट की घटना से पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़ा कर रही है। व्यवसायियों ने पुलिस के प्रति रोष जताते हुए कहा कि अगर सही से गश्ती होती तो इस प्रकार की घटना नहीं घटता।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें: Click Here