रोहतास पत्रिका/सासाराम: डीएम धर्मेंद्र कुमार सासाराम स्थित जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में बगैर किसी कार्य के पहुंचे लोगों की जानकारी ली और उन्हें बाहर निकाला गया। बता दें कि जिला परिवहन विभाग में दलालों का जमावड़ा देखा जाता है जिसकी खबरें हमेशा देखने और सुनने को मिलती है। इसी के तहत डीएम धर्मेंद्र कुमार जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे।
जिलाधिकारी का परिवहन कार्यालय में पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गई। बता दें कि जिला परिवहन विभाग में अनाधिकृत व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है इसकी शिकायत मिलने पर जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विभाग का औचक निरीक्षण किया। परिवहन कार्यालय के सभी काउंटर की जांच करते हुए उपस्थित आम जनों से सुविधा प्राप्ति के संबंध में प्रतिक्रिया जाना।
उन्होंने एक माह में लर्निंग लाइसेंस एवं ड्राइविंग लाइसेंस के समय सीमा से अधिक लंबित पड़े लाभुकों की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही साथ लर्निंग लाइसेंस की परीक्षा हेतु वर्तमान में चिन्हित स्थान को दूसरे स्थल पर परिवर्तन करने के लिए दिशा निर्देश भी दिया।

14 दिनों के सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए टीम गठित
परिवहन कार्यालय में अनाधिकृत पहुंचने वाले लोगों को लेकर जिलाधिकारी ने परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि परिवहन कार्यालय में आगंतुकों का प्रवेश सीसीटीवी की निगरानी में कराते हुए आगंतुक पंजी में उनकी पूरी जानकारी देना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ गत 14 दिन पूर्व के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने के लिए वरीय उप समाहर्ता रश्मि सिंह एवं आईटी प्रबंधक को निर्देश दिया है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं निरीक्षण के क्रम में परिवहन कार्यालय के चलंत गार्ड अमर कुमार दुबे एवं विकास कुमार के विरुद्ध कार्यालय संस्कृति के अभाव से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। इसके अलावा परिवहन गार्ड डीके शर्मा के विरुद्ध अवैध रूप से वसूली की शिकायत को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही साथ गार्ड के वेतन निकासी पर तत्काल रोक लगा दिया है।
इसके अलावा गार्ड के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को पत्राचार करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया है। वही निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में लंबे अवधि से आवश्यक सामग्री को देखते हुए जिलाअधिकारी ने सभी बेकार सामग्रियों को विनिष्टिकरण करने के लिए विभाग को सूचित करने के लिए निर्देश दिया है। इसके साथ-साथ कार्यालय में साफ सफाई, कर्मियों के पास पहचान पत्र एवं पदनाम पट तथा कार्यालय संस्कृति का अभाव को देखते हुए 1 सप्ताह के अंदर सभी कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिया है।
Source: Bihar Tv 24