पटना: पटना के गर्दनीबाग में रहने वाले एक युवक ने ख़ुदकुशी कर ली है. पेशे से युवक स्वास्थ्य विभाग में कर्लक के पद पर कार्यरत थे. मिली जानकारी के मुताबिक़, युवक की अपनी पत्नी से पिछले 5 सालों से विवाद चल रहा था. पत्नी पटना के फूलावारी शरीफ के स्वास्थ्य विभाग में ANM के पद पर है. पत्नी अपने बच्चे के साथ पटना में रहती है जबकि पती का बदली पुनपुन के स्वास्थ्य केन्द्र में हो गया था. युवक रवि कुमार गर्दनीबाग के जनता रोड स्थित अपने घर में ही शनिवार की सुबह सुसाइड कर लिया.
सुसाइड करने से पहले किया था मेसेज
युवक की पत्नी ने बताया कि शनिवार की सुबह मेसेज आया कि मैं सुसाइड करने जा रहा हुं. मुझे जैस ही जानकारी मिली उनके बड़े भाई को सूचना दिया. हालाँकि रवि ने तब तक सुसाइड कर लिया था.भाई ने आने में काफ़ी देर कर दिया था. युवक ने सुसाइड करते समय एक वीडियो भी बनाई थी. जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक कैसे पंखे से जुलने के लिए कोशिश कर रहा था. इस पुरी घटनाक्रम की जानकारी गर्दनीबाग के थाना प्रभारी ने दिया है उन्होंने बताया कि आगे मामले की जाँच की जा रही है. ये पुरा मामला पारिवारिक विवाद ही लग रहा है.