रोहतास पत्रिका/करगहर: करगहर बाजार में आधुनिक यंत्र से लैस जिम का शुभारंभ बुधवार को किया गया। जिम का उद्घाटन जगरानी देवी एवं करगहर थानाध्यक्ष राम विलास प्रसाद तथा स्पैरो मैन अर्जुन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिम के संचालक नलिन पुष्कर ने बताया कि अर्जूना जिम का लोकल क्षेत्र मे शुभारंभ का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है ,ताकि लोग खुद के स्वास्थ्य को बेहतर बना सके और खुद को फिट रख सकें।
उन्होंने बताया की अर्जुना जिम का यह तीसरा ब्रांच है। उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान समय की मांग को देखते हुए जिम को आधुनिक यंत्र से लैस किया गया है जहाँ कम लागत में एडमिशन लेकर यहाँ के सदस्य बन सकते है। नलिन पुष्कर ने बताया की जिम में कुशल प्रशिक्षक के देखरेख में व्यायाम की सुविधा है। जो व्यायाम के साथ साथ शरीर को कैसे फिट रखें इसकी भी जानकारी देंगे। बता दें जिम में कई एक्सरसाइज मशीनें लगाई गई हैं, जिन्हें दिल्ली से लाया गया है।
यहां मौजूद सभी मशीनें शरीर के अलग-अलग हिस्सों की एक्सरसाइज में काम आती हैं। मौके पर बीडीओ धर्मेन्द्र सिंह, एसआई सुंदेश्वर दास, स्पैरो मैन अर्जुन सिंह, पूर्व मुखिया डा. दामोदर नाथ सिंह , राजेश सिंह, जीम ट्रेनर राजन कुमार, विक्की राज, ममता कुमारी, मिंटू देवी, अभिनंदन चौरसिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।