- सासाराम प्रखण्ड के 34, शिवसागर के 65, चेनारी के 32 एवं नोखा प्रखण्ड के 52 गाँव की कटेगी बिजली
रोहतास पत्रिका/सासाराम: बिजली बिल की बकाया भुगतान को लेकर रोहतास बिजली विभाग पूरी तरह से सख्त है, जिसको लेकर बिजली विभाग लोगों के साथ-साथ गांव की बत्ती गुल करने की तैयारी में है। बता दे कि बिजली बिल की बकाया भुगतान को लेकर राज्य स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमें बिल नहीं तो बिजली नहीं अभियान के तहत लोगों के साथ साथ पूरे गांव की बिजली काटी जा रही है।
इसके साथ रोहतास जिले में भी अभियान चलाकर कई गांव की बिजली काटने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर बिजली विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है और गांवों की सूची भी जारी कर दिया है। फिलहाल बिजली विभाग रोहतास जिले के 4 प्रखंडों के कुल 183 गांव की बिजली काटेगी जिसमें सासाराम प्रखंड के 38 गांव, शिवसागर प्रखंड के 65, चेनारी प्रखंड के 32 एवं नोखा प्रखंड के कुल 52 गांव शामिल है।
क्या कहते है अधिकारी
इसकी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि जिन गांव में 5 प्रतिशत से कम रेवेन्यू प्राप्त हो रहे हैं वैसे गांव की बिजली काटने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि रोहतास जिले में लगभग 250 से 300 ऐसे गांव हैं जहां 3.50 से 4 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। ऐसे हालात में 250 से 300 गांव की बिजली काटी जाएगी।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हमें भी बिजली खरीदनी होती है और उसके लिए मोटी रकम देना होता है। यदि हम सही समय से बिजली बिल वसूल नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में विभाग को कई समस्यओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में थोड़ा लोगों को भी गम्भीर होना होगा। यदि बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो बिजली का बिल भी भुगतान जरूर करें, क्योंकि इन्हीं पैसों से हम पुनः बिजली खरीदते हैं और लोगों के घरों तक पहुंचाते हैं जिससे लोगों के घरों में बिजली जलती है और रौशनी रहती है।
सासाराम प्रखंड के 38 गांवाें की कटेगी बिजली
सासाराम प्रखण्ड के बाराडीह टोला, तुर्की, बेदा, भताढ़ी, बेलहर, मलांव, कादिरगंज, मदनपुर, महरनियां, भदोखरा, सिंगुहीं, नेयाय, सेमरा, घरबैर, रंगपुर, बढ़ुई, कुसुढ़ी, मुर्ही, तेंदुआ, रामपुर, कुबेर टोला, बालापुर, गोकुलपुर, बलिरामपुर, गोटपा, शुंभा, अदमापुर, सोनाडीह, बहेरा, सकास, सेमरी, खैरा, आकाशी, गड़ुरा शामिल है।
शिवसागर प्रखंड के 65 गांवाें की कटेगी बिजली
शिवसागर प्रखंड के महुआ पोखर, सोनहर, विश्रामपुर, खटोलिया, मंझुई, गम्हरियां, कुर्था, जिगना, अमठा, खुढ़ियां, बड्डी, मनकी, सैना, पहाड़पुर, बहुआरा, फुलवरिया, कझांव, आलमपुर, भगवलिया, बरैला, बरेवां, मोहम्मदपुर, मसीहाबाद, सोनडिहरा, निमियां, आलमपुर बीपीएल, चेनारी कोनकी, गोपालपुर, पताढ़ी, बसडीहां, जंजरा, नाद, अकोढ़ा, परसडीहां, खैरा, सिलारी, कैकई, मलदहां, बिसनपुर, सिकरौर, बहेरी, पकड़िया, पितंबरपुर, नौडिहां, पठखवलिया, मरकन, अउवां, तेलड़ा, समहुता, करूप, पिपरी, अदमापुर, पिपरी, चंदनपुरा, आनंदपुरा, मोर, जमहत, सेनुआर, सिकंदरपुर, कचनथ, सिघनपुरा, सतियाड़, उल्हो आदि गांवों को सूची में शामिल किया गया है।
चेनारी प्रखंड के 32 गांवाें की कटेगी बिजली
चेनारी प्रखंड क्षेत्र के पोरा, किनरचोला, सेमरियां, मंगजपुरा, कर्मा, बभनगांवा, शाहपुर, सेमरी, लोहरा, डीही, टेकारी, मथई, नेउरी, लोधी, रेड़िया खुर्द, उर्दा, बादलगढ़, पिलखी, चितराढ़, करनपुरा, रामपुर, दतौली, नकटा, महैचा, बिलासपुर, सबराबाद, पकड़िया, डोईयां, देवडीहीं, सदोखर, समहुता, खुड़ियां गांव को सूचीबद्ध किया गया है।
नोखा प्रखंड के 52 गांवाें की कटेगी बिजली
नोखा प्रखंड के पेनार, गंगहर, हथिनी, नोखा वार्ड 13 व 14, तराढ़, खरारी, कुसुमटोला, रघुनाथपुर, सतरबिगहवा, महापुर, लेवड़ा उतर टोला, भवरह, तेंदुआ, दुर्गापुर, हसनडीह, कर्मा, रोपहता, गोसाईपुर, रामपुर, चिलबिलापुर, पिपरा, मुजराढ़, फारिदपुर, बादयोग, मानी, खैरहीं, बाराडीह, घोरडिहां, भटौली, विशंभरपुर, घेटउरा, गोपालपुर, कुसहीं, रामनगर, डुमरा, छतौना, ठेकही, कृष्णापुर, पहाड़पुर, शिवपुर, रतनपुर, बलिगांवा, सलेमपुर, शंकरटोला, कदवां, सिसिरित, गम्हरियां, भिखरडीह, पड़वां, घुसियां टोला, नोनसारी, परसियां आदि गांव को सूची में शामिल किया गया है।