नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे बादल फटने की सूचना मिली है. ये बादल अमरनाथ गुफा के समीप फटा है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में तक़रीबन 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के लापता होने की सूचना है. मौके पर NDRF, SDRF और ITBP की टीम बचाव और राहत के कार्यों में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज तकरीबन 8-10 हजार तीर्थयात्री अमरनाथ पहुँचे थे. गुफा के नज़दीक ही तक़रीबन 30-40 टेंट हाउस थे जो कि बहाव में बह गए. प्रत्येक टेंट में चार-पांच लोग रहते हैं. यही लोग बहाव के चपेट में आए हैं
कितने लोग लापता है कोई आँकड़ा नहीं
NDRF के डीजी ने बताया कि शाम को सूचना मिली की अमरनाथ गुफा के नज़दीक बादल फटा है. कई टेंट हाउस बह गए हैं, कितने लोग लापता है अभी हमारे पास कोई फ़िक्स आँकड़ा नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि ऊँची पहाड़ी होने के कारण बचाव और रेसक्यू करने में चुनौतियों को सामना करना पड़ रहा है. हालांकि हमारे जवान इन कार्यों में कुशल है तो उन्हें कोई ज़्यादा परेशानी नहीं होगी. वहीं NDRF के डीजी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड के साथ कोआर्डिनेट करते हुए काम कर रहे है. इस क्षेत्र में नेटवर्क की दिक़्क़त है जो हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है . हम लाउडस्पीकर के ज़रिए हमें लोगों को बता रहे हैं कि आप लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाए.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “श्री अमरनाथ गुफा के पास बादले फटने से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति में संवेदनाएं है. उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने हालात का जायजा लिया है. राहत और बचाव के कार्य जारी है. प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की जाएगी.”
Anguished by the cloud burst near Shree Amarnath cave. Condolences to the bereaved families. Spoke to @manojsinha_ Ji and took stock of the situation. Rescue and relief operations are underway. All possible assistance is being provided to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
गृहमंत्री अमित शाह ने कुशलता की कामना
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा “बाबा अमरनाथ के पास बादल फटने से आयी फ़्लैश फ्लड के संबंध में मैंने उपराज्यपाल श्री मनोज सिंहा जी से बात कर स्तिथि का जानकारी ली है. NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं. लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ.”
बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG श्री @manojsinha_ जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 8, 2022
NDRF
11-23438252
011-23438253
Kashmir Divisional Helpline:
0194-2496240
Shrine Board Helpline:
0194-2313149