रोहतास पत्रिका/डेहरी:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू बिगहा के समीप दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक पर सवार दो अपराधकर्मियों ने एक महिला को बाइक से नीचे उतारने के बाद गोली मार दी। अपराधी महिला को गोली मारकर घटनास्थल से फरार हो गए। गोली लगने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। मृतका के पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान सासाराम के सफुल्लागंज निवासी सुनील कुमार की 28 वर्षीय पत्नी निशि कुमारी के रूप में हुई।
डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि महिला की हत्या कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतका की पहचान सासाराम निवासी सुनील कुमार की पत्नी निशी कुमारी के रूप में हुई है। पहचान उसके पास प्राप्त आधार कार्ड से की गई है। उसके पति सीमेंट व्यवसायी हैं।
घटना के वक्त दुकान पर थे पति
व्यवसायी ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने दुकान पर थे। उनकी पत्नी GT रोड के पास कैसे पहुंची यह जांच का विषय है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, फिर भी किसने और क्यों उसकी हत्या की इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। रेस्टोरेंट के सामने कई CCTV फुटेज लगे हुए हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारों की गिरफ्तारी करे। निशी की मौत के बाद तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की उम्र 11, 9 एवं 7 साल है।