अगली खबर

Soft Tennis at Kaimur

रोहतास पत्रिका/कुदरा: बिहार में उभरते गेम सॉफ्ट टेनिस को कैमूर जिले में बढ़ावा देने को लेकर पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी लालापुर केंद्र के प्रांगण में विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को खेल को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा किया गया। पटना से आए बिहार सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव धर्मवीर कुमार ने सॉफ्ट टेनिस खेल के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि यह गेम सीबीएसइ से लेकर यूनिवर्सिटी गेम एव एशियन जेम में शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार की टीम किस तरह से अन्य राज्यों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी लालापुर में खेल की शुरुआत को लेकर भी चर्चा किया गया। वही कैमूर जिले में सॉफ्ट टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक संतोष कुमार ने विद्यालय के प्राचार्य सत्यम कुमार को जिम्मेवारी सौंपी ताकि कैमूर जिले में भी इस खेल का विकास हो और इस जिले के बच्चे भी बिहार राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति हासिल कर जिले का नाम रौशन कर सकें।

निदेशक संतोष कुमार ने कहा कि सॉफ्ट टेनिस को कैमूर जिले में बढ़ावा देने के लिए जो भी बेहतर होगा उसे किया जाएगा और सॉफ्ट टेनिस को पूर्ण रूप से कैमूर जिले में विकसित किया जाएगा ताकि यहां के बच्चे भी इस खेल में नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ रोहतास के सचिव रमेश मेहता, संघ के सदस्य संजीव कुमार के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्यम उर्फ विशाल कुमार भी मौजूद रहे।

अगली खबर

पटना: पटना के गर्दनीबाग में रहने वाले एक युवक ने ख़ुदकुशी कर ली है. पेशे से युवक स्वास्थ्य विभाग में कर्लक के पद पर कार्यरत थे. मिली जानकारी के मुताबिक़, युवक की अपनी पत्नी से पिछले 5 सालों से विवाद चल रहा था. पत्नी पटना के फूलावारी शरीफ के स्वास्थ्य विभाग में ANM के पद पर है. पत्नी अपने बच्चे के साथ पटना में रहती है जबकि पती का बदली पुनपुन के स्वास्थ्य केन्द्र में हो गया था. युवक रवि कुमार गर्दनीबाग के जनता रोड स्थित अपने घर में ही शनिवार की सुबह सुसाइड कर लिया.

सुसाइड करने से पहले किया था मेसेज

युवक की पत्नी ने बताया कि शनिवार की सुबह मेसेज आया कि मैं सुसाइड करने जा रहा हुं. मुझे जैस ही जानकारी मिली उनके बड़े भाई को सूचना दिया. हालाँकि रवि ने तब तक सुसाइड कर लिया था.भाई ने आने में काफ़ी देर कर दिया था. युवक ने सुसाइड करते समय एक वीडियो भी बनाई थी. जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक कैसे पंखे से जुलने के लिए कोशिश कर रहा था. इस पुरी घटनाक्रम की जानकारी गर्दनीबाग के थाना प्रभारी ने दिया है उन्होंने बताया कि आगे मामले की जाँच की जा रही है. ये पुरा मामला पारिवारिक विवाद ही लग रहा है.

अगली खबर

रोहतास पत्रिका/पटना: अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन दिन भर जारी रहा है।  बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल सहित पूरे भारत के लगभग 9 राज्यों में प्रदर्शन फैल गया है। वहीं बिहार में प्रदर्शन का ताप अधिक देखने को मिला।  आंदोलनकारियों ने रेल और सड़क यातायात को पुरी तरह से बाधित कर दिया था।

भागलपुर-नई दिल्ली विक्रम शिला एक्सप्रेस और जम्मू तवी-गुवाहाटी समेत प्रदर्शनकारियों ने लगभग 8 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल देश भर में तकरीबन 300 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। कई संगठनों ने मोदी सरकार को अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा वे आंदोलन तेज कर भारत बंद का आह्वान करेंगे।

इन जिले में बंद हुआ नेट सेवा

बिहार के 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।  जिले कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण हैं। वहीं रोहतास में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी कोचिंग को 20 जून तक बंद करने के लिए निर्देश दिया है। अगर कोई भी कोचिंग संस्थान नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। बिहार सरकार ने प्रदर्शनकारियों से विनती किया है कि आंदोलन को तत्काल खत्म करें। आप अपनी बात शांति से रख सकते हैं।

प्रदर्शन के दौरान फंसे यात्रियों का हाल

बिहार के विभिन्न हिस्सों से कई तस्वीरें आई, जहां पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  जहां पर ट्रेनें खड़ी थी वो खड़ी रही। इस भीषण गर्मी मे लोगों का हाल बुरा हो गया था। सबसे बड़ी परेशानी लोगों को पानी के लिए उठाना पड़ा। महिलाओं और बच्चों को समस्या झेलनी पड़ी। बच्चों के लिए दुध नहीं मिल रहा था। बच्चों की स्तिथि काफी गंभीर हो गई थी। महिलाओं को शौचालय के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन में खाने पीने की चीजें पुरी तरह से खत्म हो गई थी। दीन दयाल जंक्शन से सभी ट्रेनें का कनेक्शन खत्म हो गया था।

 

अगली खबर

रोहतास पत्रिका/मोहनियां: प्रखंड मुख्यालय प्रांगण से स्थित बीआरजीएफ भवन में प्रखंड स्तरीय दिव्यांग समूह की वैठक आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता बीडीओ ने किया। पीडब्ल्यूड़ी के पदाधिकारी ने कहा कि आज सरकार आप लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है। इन सभी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवश्यकता है। इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय मोहनिया में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बहुत ऐसी योजनाएं है जिसका लाभ जानकारी के अभाव में दिव्यांग लाभुकों को मिल ही नहीं पाता है।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य इन योजनाओं से आप सभी को अवगत कराना है, जिन दिव्यांगों की उम्र अभी पढ़ाई करने की है। वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सरकारी सेवा में आसानी से जा सकते है। इसके लिए आप लोगों को आरक्षण भी दिया जाता है। कुछ दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को भी पदाधिकारियों के सामने रखा, जिस पर बीडीओ ने कहा कि हम दिन रात आप लोगों की सहायता के लिए समर्पित है।

सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आप लोगों को दिया जायेगा। रही पेंशन की बात तो आप लोग अपने आधार नंबर और बैंक खाते का मिलान कर लें। ताकि, आप के खाते में सीधे पेंशन की राशि आसानी से भेजी जा सकें। कभी कभी सुनने को मिलता है कि आंख और हाथ की ऊंगलियों से दिव्यांग लोगों को आधार कार्ड बनवाने में काफी परेशानी होती है। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। हमारे प्रखंड मुख्यालय में ही दिव्यांगों के आधार कार्ड बनाएं जाते है। बीडीओ ने राज्य व केंद्र सरकार द्वार प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया।

अगली खबर

पटना: UPSC का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है. बिहार ने अपनी इतिहास फिर से दोहराई है. हमेशा से बिहार के छात्रों ने UPSC जैसे कठिन परीक्षा में अपनी मुकाम हासिल की है. बिहार के कटिहार के रहने वाले शुभंकर प्रत्यूष पाठक ने प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा परीक्षा, 2021 में 11वीं रैंक प्राप्त की है. शुभंकर प्रत्यूष पाठक मोतिहारी जिले के नारायणपुर गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल उनका परिवार कटिहार कस्बा क्षेत्र के बरमासिया महंतनगर मोहल्ले में रहता है. शुभंकर वर्तमान में बैंगलोर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं. आईआईटी धनबाद से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल करने के बाद वे बैंगलोर की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं. शुभंकर के पिता राजेश कुमार पाठक केंद्र सरकार में प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड के सचिव के पद पर तैनात हैं इसी जिले के अन्य अभ्यर्थी अमन अग्रवाल ने 88वां रैंक हासिल किया है. इन दोनों उम्मीदवारों ने अपने पहले प्रयास में परीक्षा पास की है. आपको बता दे, कि पिछले साल कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था.

UPSC Second Topper अंकिता अग्रवाल का बिहार से कनेक्शन

मुंगेर की रहने वाली अंशु प्रिया यादव ने इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 16वीं रैंक के साथ पास की है. इनके पिता शैलेंद्र कुमार यादव पेशे से सरकारी शिक्षक है. पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. घरों में हुजुम लगा है. वही 22 वर्षीय अमन अग्रवाल, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 88वीं रैंक के साथ पास की है उन्होंने बताया कि बिना किसी कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया. अमन ने आगे बताया कि हमने Lock Down के समय अपने पुरे समय का सदुपयोग किया था, जिसका मुझे UPSC के रुप में परिणाम मिला है. अंकिता अग्रवाल ने UPSC में 2nd टॉपर का स्थान हासिल किया है. अंकिता अग्रवाल का पुरा परिवार बिहार के मधेपुरा जिले की रहने वाले हैं. फिलहाल इनका परिवार कोलकाता में रहता हैं. अंकिता के दादा मालीराम मधेपुरा के बड़े हार्ड व्यवसायी रहे हैं.

ताज़ा खबरें