अगली खबर

bihar byelection 2022

रोहतास पत्रिका/पटना: गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर कराए जा रहे उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। दोनों सीटों पर कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया था। बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में खबर लिखे जाने तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले है। विभाग अनुसार मतदान प्रतिशत में और वृद्धि हो सकती है।

मोकामा में हुए सबसे अधिक मतदान

बिहार चुनाव आयोग के अनुसार मोकामा विधानसभा सीट के लिए सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि गोपालगंज सीट के लिए 51.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पूरे मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया था जिसके कारण एक-दो इलाकों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कही से भी बड़ी अप्रिय घटना की अबतक सूचना नहीं मिली है।

मतदान के लिए बनाए गए थे 619 मतदान केंद्र

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट के लिए कराए जा रहे उपचुनाव के लिए कुल 619 मतदान केंद्र बनाए गए, जिसमें गोपालगंज में 330 मतदान केंद्र और मोकामा में 289 मतदान केंद्र बनाए गए थे। आपको बता दूँ कि मोकामा विधानसभा सीट से 6 प्रत्याशी तो गोपालगंज विधानसभा सीट से 9 प्रत्याशी मैदान में है। मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है जबकि गोपालगंज विधानसभा में 331469 मतदाता हैं।

महागठबंधन और भाजपा के बीच टक्कर

बिहार में सरकार बदलने के बाद यह पहला उपचुनाव हो रहा है। इस चुनाव को राजनीतिक दृष्टिकोण के मुताबिक दोनों सीटों पर पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच माना जा रहा है। गोपालगंज में भाजपा के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह का असामयिक निधन होने से यह सीट रिक्त हो गई थी। वहीं, मोकामा के तत्कालीन विधायक अनंत सिंह को अवैध हथियार रखने के मामले में सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई थी। मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी तो गोपालगंज में सुबाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी मैदान में हैं।

अगली खबर

jaan suraaj yatra

रोहतास पत्रिका/पटना: जन सुराज पदयात्रा के 32वें दिन प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान के लौरिया प्रखंड समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।इस बैठक में उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को जन सुराज अभियान के पश्चिम चंपारण जिले का अधिवेशन बेतिया में होगा। वहां जिले के सभी लोग जो जन सुराज अभियान से जुड़े हैं, उपस्थित रहेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से वोटिंग के माध्यम से तय करेंगे की दल बनना चाहिए अथवा नहीं।

यह प्रक्रिया हर जिले में पदयात्रा के दौरान होगी। साथ ही पश्चिम चंपारण जिले के सभी बड़ी समस्यायों पर भी मंथन कर उसकी प्राथमिकताएं और समाधान पर निर्णय होगा। प्रशांत किशोर ने लोगों को बताया कि पदयात्रा के दौरान जिन गांवों और पंचायतों से वो गुजर रहे हैं, वहां की समस्यायों का संकलन भी करते जा रहे हैं।

पार्टी बनती है तो लोगों के सुझाओं का रखा जाएगा ध्यान

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि,”अगर दल बनता है तब उसके संविधान में क्या-क्या होना चाहिए, इसका सुझाव लोग दे रहे हैं। लोगों ने सुझाव दिया है कि अगर दल बनता है तो 10 प्रतिशत टिकट पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े लोगों को दिए जाएं। एक और सुझाव है कि यह संविधान में लिख दिया जाए की दल में किसी को 2 टर्म से ज़्यादा मौक़ा नहीं मिले, ताकि नए लोगों को अवसर मिलता रहे।

इसी तरह के कुछ और सुझाव आए हैं। एक सुझाव ये है की ‘Right to Recall’ का भी प्रावधान हो। अगर कोई प्रतिनिधि जीत कर जाने के बाद ठीक से काम नहीं कर रहा है और जनमत उसके विरोध में है तो 25 प्रतिशत जनता से लिखवा कर पार्टी उन्हें मजबूर कर सके की वो अपना इस्तीफ़ा दें। ऐसे अलग अलग सुझाव लोग दे रहे हैं। मगर अभी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है यह सब तब जनमत के माध्यम से तय होगा जब पार्टी बनाने का फ़ैसला होगा और राज्य स्तर के सम्मेलन में इन बातों को सब के बीच रखा जाएगा।”

पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 6 पंचायतों के 10 गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान पदयात्रा 17 किमी चलकर लौरिया से योगापट्टी गई। पदयात्रा कटैया पंचायत से निकल कर दोनवार, सिसवा भूमिहार, सिसवा बैरागी, पिपरहिया होते हुए योगापट्टी प्रखंड के सेमरी गांव स्थित पदयात्रा शिविर पहुंचे जहां पदयात्रियों ने रात्रि भोज और विश्राम किया। जगह-जगह पर लोगों ने जन सुराज पदयात्रा का स्वागत किया और प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज के विचारों पर चर्चा की।

अगली खबर

सासाराम : शहर के तकिया स्थित रिदम फाउंडेशन स्कूल के नवनिर्मित शारदा ऑडिटोरियम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आए हुए शहर के विभिन्न विद्यालयों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल एवं समाजसेवियों का विद्यालय प्रबंधक द्वारा माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्राओं के बीच डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसे सोशल मीडिया के यूट्यूब व फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया गया।

मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने कही बात 

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों के समक्ष विद्यालय के उद्देश्य एवं उपलब्धियों को रखा। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रयासरत है रहता है, इसी क्रम में इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिहारी पाल ने शिक्षा के महत्व एवं शैक्षणिक गतिविधियों के लिए इस ऑडिटोरियम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शंभू कुमार सिंह, पूजा तिवारी व संगीता कुमारी द्वारा किया गया।

नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिए हुए छात्राओं ने मचाया धमाल

प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डांस प्रतियोगिता में जज के स्वरूप आए हुए अरुण उपाध्याय, प्रदीप मधुकर एवं मोहित मौर्या ने नृत्य प्रतियोगिता में अपना निर्णय लेते देते हुए सीनियर वर्ग के निशु कुमारी को प्रथम, रोशनी कुमारी को द्वितीय स्थान पर व नंदनी कुमारी को तृतीय स्थान, जूनियर वर्ग में सुरभि कुमारी को प्रथम, समीक्षा कुमारी द्वितीय व सौम्या रंजन को तृतीय स्थान घोषित किया। प्रतियोगिता में भाग ली हुई छात्राएं दीक्षा, आकांक्षा, रिया, खुशबू, वैष्णवी, साक्षी, कृति, प्राची साक्षी तिवारी, स्वाति, वैष्णवी, साक्षी, कृति, प्राची, साक्षी को भी लोगों ने खूब सराहा। प्रतियोगिता में भाग लिए हुए सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अतिथि डॉ कामेश्वर प्रसाद पंकज, मुद्रिका प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह, त्रिलोक सिंह, शैलेश कुमार, मनोज चंद्रवंशी, रघुवंश शर्मा, कपिल देव सिंह, नरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, काली पासवान, श्रीराम सिंह, सोनू कुमार, अभिमन्यु सिंह, सुनील कुमार, सत्यजीत सिंह, राहुल वर्मा, अरुण पांडेय मौजूद रहे।

अगली खबर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. दिल्ली AIIMS में इलाज जारी रही है. पटना स्थित अपने आवास पर रविवार की रात में सीढ़ियों से गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक़, उनकी बॉडी में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया है. सोमवार से बुधवार तक पारस में इलाज चल रहा था लेकिन स्तिथि को देखते हुए उन्हें रात में ही एयर एम्बुलेंस दिल्ली लाया गया है.

तेजस्वी ने बताया पिता की स्तिथि 

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि AIIMS में भर्ती कराया गया है, फ़िलहाल उनके शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हो रही है. AIIMS में भर्ती करने के बाद पूरे बॉडी का चेकअप किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रसाद के शरीर में टॉक्सिन की मात्रा तेज़ी से बढ़ रही है, वहीं ब्रेन में यूरिया की मात्रा बढ़ने से ब्रेन का कमांड लेवल सही तरीक़े से काम नहीं कर रहा है जिसके कारण बॉडी की मूवमेंट बंद हो गया है. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसी स्तिथि में अकसर लोग कोमा में चले जाते हैं. बीपी और हार्ट रेट भी सामान्य नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि हम डॉक्टरों से बात कर रहे हैं अगर स्तिथि यहाँ काबू नहीं हो पाएगी तो सिंगापुर ले जाया जाएगा. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करने की ज़रूरत है कि पिता जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए.

पारस में नीतीश कुमार लालू यादव से मिले

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटना के पारस अस्पताल मिलने पहुँचे थे. मुख्यमंत्री ने हाल-चाल लिया और जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. वही दिल्ली एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी प्रसाद से मिलने के लिए पहुँचे थे. राजद प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि लालू यादव के रगों में बहने वाला खून एक-एक क़तरा जिस्मों में दौड़ती सासों की धड़कन हाशिए के आवाम के लिए समर्पित है. इस फ़ोटो में हेमंत सोरेन भी नज़र आए.

अगली खबर

covid cases in rohtas

सासाराम: रोहतास जिले में भी जून महीने के शुरुआत से संक्रमण के मामले देखे जा रहे हैं। पिछले 1 हफ्ते के भीतर जिले में संक्रमण के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। जिला स्वास्थ समिति से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 7 दिनों के भीतर जिले में कुल 26 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 28 जून को सर्वाधिक 11 नए मामले सामने आए थे। हालांकि इन 7 दिनों के भीतर 9 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 20 है। जिनमें 19 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक संक्रमित मरीज को सासाराम सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। वहीं रोहतास जिले में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति में भी चिंता देखी जा रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर को देखते हुए पहले से ही राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिला स्वास्थ्य समितियों को अलर्ट रहने के साथ-साथ कोविड आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त रखने के लिए भी दिशा निर्देश दे दिया था। इसके आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति लगातार नजर बनाए हुए है और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में भी लगी हुईहै। खासकर तीसरी लहर के दौरान जो भी कमी रही उसे भी इस बार दुरुस्त करने को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति लगातार प्रयासरत है।

पिछले एक हफ्ते के भीतर 26238 लोगों की हुई जांच

बिहार में बढ़ते संक्रमण के मामले को देख पहले से ही जांच अभियान को तेज करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिले में प्रतिदिन 4 हजार के आसपास लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 7 दिनों के भीतर जिले में कुल 26238 लोगों की कोरोना जांच की गयी और इस दौरान 26 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया। पिछले सात दिनों की बात करें तो 24 जून को 01, 25 जून को 00, 26 जून को 05, 27 जून को 02, 28 जून को 11, 29 जून को 02 एव 30 जून को 05 संक्रमित मरीज पाए गए।

संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण अभियान में तेजी

इधर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोरोना जांच के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने बताया कि जिले में जारी हर घर दस्तक अभियान के तहत कोरोना टीका से वंचित लोगों को लगातार टीकाकृत किया जा रहा है। खासकर वैसे लाभार्थी जो दूसरे डोज के साथ-साथ बूस्टर डोज से वंचित हैं । उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इसलिए जिले के जितने भी लोग टीका से वंचित हैं उन्हें जल्द से जल्द टीकाकृत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जिनका दूसरे एवं बूस्टर डोज का समय पूरा हो गया है वे लोग टीका जरूर लगा लें । क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी के साथ साथ टीकाकरण भी अतिआवश्यक है।

ताज़ा खबरें