रोहतास पत्रिका/नई दिल्ली: द्वारका सीतापुरी से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक नेत्रहीन युवती के साथ मदद के नाम पर घिनौना काम किया गया है. उप पुलिस आयुक्त शंकर चौधरी ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कर दिया है. उन्होंने बताया कि महिला को विकासपुरी में बस से उतरना था लेकिन सीतापुरी स्टैंड पर उतर गई.
सड़क पार करने के लिए मांगी मदद
सितापूरी में सड़क पार करने के लिए मदद मांगी. मदद करने वाला युवक ने युवती को सुनसान सड़क की तरफ ले गया और उसके साथ रेप किया. लड़की चीखती-चिल्लाती रही लेकिन युवक ने एक नहीं सुनी और घिनौना काम किया. आरोपी रेप करने के बाद फरार हो गया. घटना के बाद महिला किसी तरह विकासपुरी के लिए बस पकड़कर अपने घर पहुंची.
क्या कहते है उप पुलिस आयुक्त
अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं मौके पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने महिला से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
प्रतिदिन 80-90 रेप के मामले होते है दर्ज
आपको बता दे, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की 2019 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में औसतन हर रोज 88-90 रेप के मामले दर्ज होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में सबसे अधिक रेप के मामले दर्ज होते है. यानी पूरे भारत में सबसे अधिक रेप राजस्थान में होता है. वहीं महिला आयोग द्वारा इसको लेकर सरकार से मदद की गुहार लगाई गई है.