रोहतास पत्रिका/सासाराम: काराकाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर से गुरुवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति मोथा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बताया जाता है। इसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार काराकाट थाना को सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने छत पर चढ़ कर हथियार से फायरिंग कर रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने काराकाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए जांच का आदेश दिए। थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद गठित टीम के साथ रघुनाथपुर गांव पहुंचे, जहां संदिग्ध की पहचान करते हुए गिरफ़्तारी हेतु प्रयास करने लगे। इसी क्रम में पुलिस बल को देख एक व्यक्ति भागने लगा लेकिन पुलिस के तत्परता के कारण वह असफल रहा और कुछ ही दूरी पर पकड़ा गया।
थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति रघुनाथपुर निवासी श्याम बिहारी राम का पुत्र जयनाथ राम है। यह मोथा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भी रह चुका है। इसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस सहित दो खोखा भी बरामद किया गया है। कड़ी पूछताछ के दौरान पता चला कि इसके द्वारा अपने ही घर के छत से उक्त देसी कट्टे से दो राउंड फायरिंग भी किया गया है। इस संबंध में धारा 25(1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 69/22 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।