अगली खबर

IIM काशीपुर ने अपने प्रमुख दो वर्षीय MBA (2021-2023 बैच), MBA  एनालिटिक्स, एग्जीक्यूटिव एमबीए और डॉक्टरल कार्यक्रम के लिए अपने 10वें दीक्षांत समारोह की मेजबानी की। संस्थान ने बीते शनिवार को संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में कुल 353 छात्रों को डिग्री प्रदान की, जिनमें 9 डॉक्टरल और 344 एमबीए स्नातक शामिल हैं। मुख्य अतिथि द्वारा शीर्ष प्रदर्शन करने वाले 07 छात्रों को संस्थान पदक और 01 छात्र को सर्वश्रेष्ठ आल राउंड प्रदर्शन पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 13 एमबीए छात्रों और 3 एमबीए (एनालिटिक्स) छात्रों को डायरेक्टर्स मेरिट लिस्ट से सम्मानित किया गया।

37 लाख रुपये सालाना का पैकेज 

IIM काशीपुर ने इस वर्ष INR 37 LPA के उच्चतम पैकेज के साथ 100% प्लेसमेंट हासिल किया है। बैच 2021-23 का औसत CTC 19% की सालदरसाल (YOY) वृद्धि के साथ INR 18.11 LPA है। 2022 में 77 महिला छात्रों की प्लेसमेंट की तुलना में 2023 में 91 महिला छात्रों की प्लेसमेंट अनुपात में 18% की वृद्धि हुई है। रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, एचएसबीसी, ब्लूमबर्ग, ट्रेसविस्टा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, ईएक्सएल एनालिटिक्स, ईवाई, गार्टनर, थेमैथको, नोमुरा, एचएसबीसी, मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका, सोसाइटी जेनरेल, इंवेस्को सहित लगभग 150 कंपनियों ने 2023 के प्लेसमेंट मुहीम में हिस्सा लिया। आईटी और एनालिटिक्स, बीएफएसआई, रिटेल और ईकॉमर्स सेक्टर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में  छात्रों को परामर्श, वित्त, विपणन और बिक्री, संचालन, एनालिटिक्स और एचआर की भूमिकाओं में नौकरी की ऑफर मिली।

मुख्य अतिथि ने कही ये बात

एनसीडीईएक्स ईमार्केट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ मृगांक परांजपे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्नातक करने वाले छात्रों के लिए आज का दिन एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि वे अपने जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। आईआईएम काशीपुर अकादमिक उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिबद्धता और आज के गतिशील कारोबारी माहौल में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान को विकसित करने के लिए प्रसिद्ध है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्नातक वर्ग अपने संबंधित क्षेत्रों में बड़ी सफलता हासिल करेगा, और मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

अगली खबर

Rohtas got two medals on the first day of state level soft tennis competition

रोहतास पत्रिका/सासाराम: जहानाबाद के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर आयोजित तीन दिवसीय सातवीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का पहला दिन रोहतास के लिए सुखद रहा। प्रतिस्पर्धा के पहले दिन ही रोहतास ने 2 मेडल हासिल करके जिले का नाम रोशन किया। बता दें कि शुक्रवार को प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 12 की बालिका वर्ग में रोहतास की शगुन सिंह एवं प्रियल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जहां प्रियल ने शगुन सिंह को हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया।

इसके पूर्व रोहतास की शगुन सिंह ने पटना की आरूषी कुमारी को 4-0, 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं रोहतास की प्रियल ने भोजपुर की रोशनी को 4-2, 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस तरह से रोहतास की दोनों अंडर 12 की बालिका फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबले में रोहतास की प्रियल ने अपने ही जिले की शगुन सिंह को 4-1, 4-1, 4-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि शगुन सिंह को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। वह इसकी जानकारी देते हुए सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ रोहतास के सचिव रमेश मेहता ने बताया कि अंडर 12 की प्रतियोगिता काफी रोचक रही और रोहतास की ही दोनों बालिका फाइनल में एक दूसरे से भिड़ी।

उन्होंने बताया कि मुकाबले के पहले दिन ही रोहतास जिला ने दो मेडल हासिल किया। वही श्री मेहता ने इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दिया। वहीं रोहतास जिले को मेडल मिलने पर जिले के लोगों में भी काफी खुशी देखी गई। सासाराम के युवा समाजसेवी दशमेश सिंह बरनाला ने कॉल कर के दोनों विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया। अन्य शुभकामनाएं देने वालों में संजीव कुमार, बजरंगी कुमार, संतोष कुमार, सहित अन्य लोग शामिल थें।

अगली खबर

state level soft tennis competition

रोहतास पत्रिका/जहानाबाद: टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सातवां बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन शुक्रवार को जहानाबाद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में जिला पदाधिकारी जहानाबाद रिची पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने जिला पदाधिकारी को मोमेंटो तथा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने जिला पदाधिकारी को मिथिला पेंटिंग प्रदान किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोर्ट पर सॉफ्ट टेनिस खेल कर खिलाड़ियों का हौसला बढाएं तथा बैलून उड़ाकर खेल के साथ शांति का संदेश दिया। इस दौरान सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार का वेबसाइट www.stabihar.com को भी जिलाधिकारी ने लांच किया।

इस दौरान जिलाधिकारी रिचि पाण्डेय ने जहानाबाद में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया तथा टूर्नामेंट में जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की जहानाबाद में साफ्ट टेनिस खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए जहानाबाद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के कोर्ट में जल्द ही लाईट तथा फेनसिंग लगवाया जाएगा। इसके साथ हीं खिलाड़ियों को खेलने के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सॉफ्ट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राज्य स्तरीय खिलाड़ियों से साफ्ट टेनिस के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तथा बिहार तथा देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जितने की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान किया। मौके पर मौजूद सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया की इस टूर्नामेंट का आयोजन सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ जहानाबाद के द्वारा सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में किया गया है।

उन्होंने बताया इस टूर्नामेंट में बिहार के 21 जिलों से 300 बच्चें भाग लें रहे हैं को मैच का फाइनल आयोजित होगा। उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता 22 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित की जायेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने बताया कि सफल आयोजन तथा खिलाड़ियों के सुविधाओं के लिए सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में सफल आयोजन के लिए कई समितियों का भी गठन किया गया है ताकी बच्चों को अच्छी सुविधाएं मिल सके।

संपूर्ण खेल के लिए चीफ रेफरी सासाराम के रमेश कुमार सिंह बनाए गए हैं। जबकि पटना के अरविंद किशोर, सत्येंद्र कुमार तथा भोजपुर की अन्नू कुमारी तथा अभय कुमार रेफरी बनाए गए हैं। अनुशासन समिति के चेयरमैन रवि कुमार मेहता बनाए गए हैं, जबकी कोर्ट तथा खेल मैदान व्यवस्था समिति के चेयरमैन प्रिंस कुमार बनाए गए हैं। मंच का संचालन अजय अंबष्ट ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ जहानाबाद के सचिव रोहन कुमार ने किया।

अगली खबर

Paradise Children Academy students

रोहतास पत्रिका/कैमूर: 22 से 24 जुलाई तक जहानाबाद के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए कैमूर जिला की टीम घोषित कर दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए कैमूर जिला सॉफ्ट टेनिस के सचिव सत्यम कुमार ने बताया कि सॉफ्ट टेनिस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए 9 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। बालक वर्ग में अमृत कुमार, कृष आर्यन कुमार, अनूप कुमार सिंह एवं दिव्यांक कुमार का चयन किया गया है, जबकि बालिका वर्ग में कृति कुमारी, रिद्धि कुमारी, प्रगति रस्तोगी, प्रांजन कश्यप, सुरभि कुमारी का चयन किया गया है। सभी खिलाड़ी कुदरा लालापुर स्थित पैराडाइज चिल्ड्रेन अकेडमी के छात्र- छात्राएं है। वहीं बेचू कुमार को टीम मैनेजर एवं विद्यानंद को कोच बनाया गया है।

श्री कुमार ने बताया कि प्रतियोगता में शामिल होने के लिए कैमूर की टीम 21 जुलाई को जहानाबाद के लिए रवाना हो गई। वहीं विद्यालय के निदेशक संतोष सिंह ने कहा कि खेल को लेकर विद्यालय लगातार बेहतर कर रहा है और हर खेलों में विद्यालय के छात्र प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। साथ ही साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं का खेल में बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल अति आवश्यक है इसलिए विद्यालय लगातार खेल को बढ़ावा दे रहा है।

श्री सिंह ने आगे कहा कि सॉफ्ट टेनिस भी उभरता हुआ खेल है इसमें भी पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी कैमूर में इस खेल का प्रतिनिधित्व करेगी और आने वाले समय में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय के साथ-साथ राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराई जाएगी। वही टीम के चयन पर पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी के कोषाध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह, शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ-साथ अन्य कर्मियों ने भी शुभकामनाएं दिया है।

ये भी पढ़ें: क्या इसरो का ‘नाविक’ भारतीयों के लिए वरदान साबित होगा? आइए आज जानते हैं ‘नाविक’ के बनने की कहानी

ताज़ा खबरें