अगली खबर

रोहतास: सासाराम प्रखंड के पूर्व प्रमुख राम कुमारी देवी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर सासाराम नगर निगम क्षेत्र के दवनपुर रेल गुमटी के उत्तर नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के पास निर्मित टेन प्लस टू इंटर स्तरीय विद्यालय भवन के निर्माण के बावजूद अब तक शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं किये जाने की लिखित शिकायत की है. पूर्व प्रमुख ने गरीब मजदूर पिछड़े वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा का हवाला दे अविलंब शिक्षकों की पोस्टिंग करते हुए उक्त विद्यालय भवन में शैक्षणिक संचालन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है.

इसके अलावा पूर्व प्रमुख रामकुमारी देवी ने नगर निगम क्षेत्र के भवन विहीन आंगनबाडी केंद्रों को पदाधिकारियों द्वारा सरकारी विद्यालय में कमरा उपलब्ध कराकर शिफ्ट कराये जाने की आवाज उठायी है. इसके लिए पूर्व प्रमुख ने लिखित आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सीडीपीओ द्वारा भवन विहीन आंगनबाडी केंद्रों के नजदीकी सरकारी विद्यालय की सूची उपलब्ध कराते हुए कमरा मांग पत्र आते हीं कमरा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही दवनपुर 10+2 विद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरू करने की दिशा में पहल करने का आश्वासन भी दिया है.

अगली खबर

दिल्ली: साउथ कोरिया के योसु शहर में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन कॉन्टेस्ट का आयोजन 22 जून से 30 जून तक किया गया था. इस कॉन्टेस्ट में पल्लवी सिंह ने धूम मचा दिया, पल्लवी ने मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का ख़िताब अपने नाम किया है. जो देश के कोने-कोने में चर्चा का विषय बना हुआ है. विश्व स्तरीय मिसेज यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के इस प्रतियोगिता में भारत और एशिया के रिलायंस जनरल में कार्यरत श्री कुंषाल सिंह की पत्नी एक मात्र प्रतियोगी थी.

दिल्ली विश्वविद्यालय से पुराना रिश्ता

पल्लवी सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के अरविंदों कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई पुरी की है. अरविंदों कॉलेज के छात्र संगठन की प्रेसिडेंट भी रह चुकी है. उन्होनें अपनी कैरियर की शुरूआत रिलायंस कंपनी से की थी. इसके बाद देश के कई कंपनियों में उन्होंने अपना योगदान दिया. पल्लवी को 2021 में रिलायंस इंश्योरेंस में उन्हें ‘बेस्ट बिजनेस वुमेन ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड भी दिया गया था. पल्लवी लगातार अपने कैरियर में चार चाँद लगाती रही हैं.

ख़िताब जितने के बाद पल्लवी ने क्या कहा?

मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का ताज अपने नाम करने के बाद पल्लवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए एक सकारात्मक संदेश जाएगा. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. आगे उन्होंने आगे बताया कि मेरी माँ महिलाओं के लिए कार्य करती है. वो पल्लवी को हमेशा आगे बढ़ते हुए देखना चाहती हैं. वे कहती हैं कि तूम आगे बढ़ो. मैं तुम्हारे साथ हूं. पल्लवी का मानना है कि अगर वह इस जगह पर पहुँची हूँ तो उसके पीछे उनकी माँ का अहम योगदान रहा है.

अगली खबर

covid cases in rohtas

सासाराम: रोहतास जिले में भी जून महीने के शुरुआत से संक्रमण के मामले देखे जा रहे हैं। पिछले 1 हफ्ते के भीतर जिले में संक्रमण के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। जिला स्वास्थ समिति से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 7 दिनों के भीतर जिले में कुल 26 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 28 जून को सर्वाधिक 11 नए मामले सामने आए थे। हालांकि इन 7 दिनों के भीतर 9 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 20 है। जिनमें 19 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक संक्रमित मरीज को सासाराम सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। वहीं रोहतास जिले में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति में भी चिंता देखी जा रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर को देखते हुए पहले से ही राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिला स्वास्थ्य समितियों को अलर्ट रहने के साथ-साथ कोविड आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त रखने के लिए भी दिशा निर्देश दे दिया था। इसके आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति लगातार नजर बनाए हुए है और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में भी लगी हुईहै। खासकर तीसरी लहर के दौरान जो भी कमी रही उसे भी इस बार दुरुस्त करने को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति लगातार प्रयासरत है।

पिछले एक हफ्ते के भीतर 26238 लोगों की हुई जांच

बिहार में बढ़ते संक्रमण के मामले को देख पहले से ही जांच अभियान को तेज करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिले में प्रतिदिन 4 हजार के आसपास लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 7 दिनों के भीतर जिले में कुल 26238 लोगों की कोरोना जांच की गयी और इस दौरान 26 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया। पिछले सात दिनों की बात करें तो 24 जून को 01, 25 जून को 00, 26 जून को 05, 27 जून को 02, 28 जून को 11, 29 जून को 02 एव 30 जून को 05 संक्रमित मरीज पाए गए।

संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण अभियान में तेजी

इधर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोरोना जांच के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने बताया कि जिले में जारी हर घर दस्तक अभियान के तहत कोरोना टीका से वंचित लोगों को लगातार टीकाकृत किया जा रहा है। खासकर वैसे लाभार्थी जो दूसरे डोज के साथ-साथ बूस्टर डोज से वंचित हैं । उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इसलिए जिले के जितने भी लोग टीका से वंचित हैं उन्हें जल्द से जल्द टीकाकृत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जिनका दूसरे एवं बूस्टर डोज का समय पूरा हो गया है वे लोग टीका जरूर लगा लें । क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी के साथ साथ टीकाकरण भी अतिआवश्यक है।

अगली खबर

BJP नेता नवीन जिंदल को मंगलवार के दिन ईमेल के जरिए जान से मारने के लिए धमकी मिली है. उदयपुर में दिल दहलाने वाली घटना के बाद समाज में रोष देखने को मिल रहा है. दो मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू टेलर की गर्दन काट दिया था. युवकों ने कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में गए थे, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. मुस्लिम युवकों ने वीडियो जारी करते हुए मोदी को धमकी दिया और कहा कि तुम्हारी भी हाल यही होगी. इस निर्मम हत्या के बाद इलाक़े में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन ने धारा 144 लगाते हुए एक्शन मोड में दिख रही है.

नवीन जिंदल को मिली धमकी

इस घटना के बाद नवीन जिंदल को ईमेल के ज़रिए धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि हमें तीन मेल आए हैं जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है और साथ ही साथ उदयपुर की घटना वाली वीडियो अटैच है. जिंदल ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाया है. नवीन जिंदल BJP दिल्ली इकाई के प्रवक्ता थे. BJP नेत्री रही नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था. आपको बता दे, नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मुहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद ये पुरा मामला प्रकाश में आया था.

उदयपुर में आख़िर ये घटना क्यों हुई ?

राजस्थान के उदयपुर में दो मुस्लिम युवकों ने मंगलवार को एक हिंदू टेलर कन्हैया लाल को जान से मार दिया था. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक़, हिंदू टेलर ने नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था और अपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट किया गया था जिसे नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन दिख रहा था. इसी को लेकर मुस्लिम युवकों ने टेलर की गर्दन को काट दिया. इन दोनों युवकों को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अमित शाह दिखे एक्शन मोड

इस घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम को उदयपुर भेजी है. अलग से राजस्थान पुलिस ने रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद की गिरफ्तारी के तुरंत बाद एक विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम गठित की है.

अगली खबर

मुम्बई : मुम्बई के कुर्ला की नाइक नगर सोसाइटी में सोमवार की देर रात चार मंज़िला इमारत गिरने से चार की मौत हो गई. .घटनास्थल पर बचाव अभियान से जुड़े कर्मचारियों ने बताया है कि मलबे में दबने से एक की मौत हो गई है जबकि 12 लोगों को बचाया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक़, अभी 20-22 लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. वही अधिकारियों ने बताया कि मौक़े पर दमकल और राहत कार्य से जुड़े सभी प्रकार के चीजों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

आदित्य ठाकरे ने देर शाम किया दौरा

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार की देर शाम को घटनास्थल का दौरा किया. मंत्री ने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जब BMC ने पहले ही इमारत को ख़ाली करने का निर्देश दिया था तो ख़ाली कर देना चाहिए था. अगर समय रहते हैं ये इमारत ख़ाली हो जाता तो ये घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि सभी लोगों का बचाया जा सकें. ठाकरे में कहा कि BMC नोटिस जारी करता है तो लोगों को स्वेच्छा से इमारत को ख़ाली कर देना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो.

ताज़ा खबरें