रोहतास: सासाराम प्रखंड के पूर्व प्रमुख राम कुमारी देवी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर सासाराम नगर निगम क्षेत्र के दवनपुर रेल गुमटी के उत्तर नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के पास निर्मित टेन प्लस टू इंटर स्तरीय विद्यालय भवन के निर्माण के बावजूद अब तक शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं किये जाने की लिखित शिकायत की है. पूर्व प्रमुख ने गरीब मजदूर पिछड़े वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा का हवाला दे अविलंब शिक्षकों की पोस्टिंग करते हुए उक्त विद्यालय भवन में शैक्षणिक संचालन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है.
इसके अलावा पूर्व प्रमुख रामकुमारी देवी ने नगर निगम क्षेत्र के भवन विहीन आंगनबाडी केंद्रों को पदाधिकारियों द्वारा सरकारी विद्यालय में कमरा उपलब्ध कराकर शिफ्ट कराये जाने की आवाज उठायी है. इसके लिए पूर्व प्रमुख ने लिखित आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सीडीपीओ द्वारा भवन विहीन आंगनबाडी केंद्रों के नजदीकी सरकारी विद्यालय की सूची उपलब्ध कराते हुए कमरा मांग पत्र आते हीं कमरा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही दवनपुर 10+2 विद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरू करने की दिशा में पहल करने का आश्वासन भी दिया है.