दिल्ली: साउथ कोरिया के योसु शहर में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन कॉन्टेस्ट का आयोजन 22 जून से 30 जून तक किया गया था. इस कॉन्टेस्ट में पल्लवी सिंह ने धूम मचा दिया, पल्लवी ने मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का ख़िताब अपने नाम किया है. जो देश के कोने-कोने में चर्चा का विषय बना हुआ है. विश्व स्तरीय मिसेज यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के इस प्रतियोगिता में भारत और एशिया के रिलायंस जनरल में कार्यरत श्री कुंषाल सिंह की पत्नी एक मात्र प्रतियोगी थी.
दिल्ली विश्वविद्यालय से पुराना रिश्ता
पल्लवी सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के अरविंदों कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई पुरी की है. अरविंदों कॉलेज के छात्र संगठन की प्रेसिडेंट भी रह चुकी है. उन्होनें अपनी कैरियर की शुरूआत रिलायंस कंपनी से की थी. इसके बाद देश के कई कंपनियों में उन्होंने अपना योगदान दिया. पल्लवी को 2021 में रिलायंस इंश्योरेंस में उन्हें ‘बेस्ट बिजनेस वुमेन ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड भी दिया गया था. पल्लवी लगातार अपने कैरियर में चार चाँद लगाती रही हैं.
ख़िताब जितने के बाद पल्लवी ने क्या कहा?
मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का ताज अपने नाम करने के बाद पल्लवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए एक सकारात्मक संदेश जाएगा. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. आगे उन्होंने आगे बताया कि मेरी माँ महिलाओं के लिए कार्य करती है. वो पल्लवी को हमेशा आगे बढ़ते हुए देखना चाहती हैं. वे कहती हैं कि तूम आगे बढ़ो. मैं तुम्हारे साथ हूं. पल्लवी का मानना है कि अगर वह इस जगह पर पहुँची हूँ तो उसके पीछे उनकी माँ का अहम योगदान रहा है.