रोहतास पत्रिका/सासाराम:
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में 01 दिसंबर को 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सासाराम शहर के गौरक्षणी मुहल्ले के निवासी अशोक पांडेय की पुत्री साक्षी पांडेय को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। साक्षी वहां ग्रामीण प्रौद्योगिकी से स्नातकोत्तर कर रही थीं। उन्होनें गोल्ड मेडल हासिल कर सासाराम शहर का नाम रौशन करने का काम किया है। साक्षी पांडेय को यह सम्मान भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख बिपिन रावत के हाथों प्राप्त हुआ। बता दें, बिपिन रावत वहां विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे थे।
विश्वविद्यालय में आयोजित इस 9वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान थे, जिन्होंने ऑनलाइन जुड़कर छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गढ़वाली लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में किए योगदान के लिए डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। इस दीक्षांत समारोह में कुल 60 छात्रों को गोल्ड मेडल के लिए चयन किया गया था, जिसमें से 51 छात्राएं थी। समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के चौरस कैंपस में किया गया था, जहां प्रधानाचार्य समेत सभी विभागाध्यक्षों के साथ-साथ कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, कुल सचिव डॉ. अजय कुमार खड्डी इत्यादि भी मौजूद थे।