रोहतास पत्रिका/सासाराम: सामाजिक संस्था यूथ फॉर इंडिया (Youth for India) के तत्वाधान में मंगलवार 04 जनवरी 2022 को रात्रि में सासाराम रेलवे स्टेशन एवं महावीर मंदिर कुराईच में फुटपाथ पर ठंड से ठीठूर रहे लोगों के बीच कंबल, बिस्किट पैकेट और मास्क का वितरण किया गया।
संस्था के संस्थापक आदित्य नारायण व सुशांत कुमार ने बताया कि शहर में अचानक ठंड बढ़ गई है। ठंड बढ़ने के कारण जो लोग फुटपाथ पर रात को सोने को विवश हैं उन लोगों के लिए ये कनकनी ठंड बड़ी तकलीफ दायक हो गई है। ऐसे लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाने के लिए संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया है। आपको बता दें कि यह संस्था युवाओं का ग्रुप है जो आपसी सहयोग राशि एकत्रित कर जरूरतमंदों की मदद करती है।
संस्था के सह-संस्थापक सदस्य रवि कुमार व हरी सोनी ने बताया कि ठंड से राहत दिलाने के लिए लोगों के लिए संस्था के तरफ से छोटा सा प्रयास संस्था के सभी सदस्यों के आपसी सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में विवेक कुमार, सोनू सोनी, राहुल सोनी, शाहआलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
खबर/विज्ञापन के लिए संपर्क करें:7367872336