रोहतास पत्रिका/सासाराम: सासाराम प्रखंड कार्यालय पर शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में काफी हो हंगामा हुआ। बैठक बिना किसी निर्णय का ही समाप्त हो गया। बैठक में वित्तीय अनियमितता के साथ-साथ प्रखंड प्रमुख के पुत्र द्वारा सभी कार्यों को संपादित किए जाने पर हंगामा शुरू हुआ। पूरी बैठक के दौरान तू तू मैं मैं होती रही।
वहीं बैठक में मौजूद पंचायत समिति सदस्यों ने सासाराम प्रखंड प्रमुख के पुत्र द्वारा सभी कार्यों में हस्तक्षेप को लेकर नाराजगी जताई। वही नहौना पंचायत के बीडीसी रूपा कुमारी ने प्रखंड प्रमुख के पुत्र सहित अन्य पर करवाई करने के लिए जिला अधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया है। लिखित आवेदन के माध्यम से बताया गया कि प्रखंड प्रमुख के पुत्र जो कि एक सरकारी शिक्षक है उनके द्वारा योजनाओं का सभी कार्य देखा जाता है और उनके द्वारा ही अनुश्रवण का कार्य भी कराया जाता है।
इतना ही नहीं वे अन्य कर्मचारियों पर भी अपना धौस जमाते हैं जिसको लेकर अक्सर तू तू मैं मैं भी हो चुकी है। उन्हीने बताया को सरकारी शिक्षक होने के बावजूद भी अधिक समय सासाराम प्रखण्ड पर ही देखे जाते हैं। लिखित आवेदन के माध्यम से जिला अधिकारी को बताया गया कि बिना कोई बैठक कराएं वित्तीय वर्ष 2021- 22 और 2022-23 की कई योजनाओं की राशि का बंदरबांट किया गया है।
सिर्फ एक समरडीहा पंचायत में एक करोड़ से अधिक राशि 15 वे वित्त आयोग से खर्च की गई है। रूपा कुमारी ने आवेदन के माध्यम से बताया कि समरडीहा पंचायत के सभी योजनाओं की जांच प्रशासनिक स्वीकृति, पंचायत समिति की बैठक में संस्कृत, एमबी बुक, राशि निकासी की तिथि एवं भेंडर जो प्रमुख के ही पुत्र है के खातों में करोड़ों की राशि सहित अन्य खाते की जांच कराई जाएगी घोटाले सामने आएंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से योजनाओं की जांच एवं करवाई करने की मांग की है