Rohtas Patrika/Sasaram: सासाराम से ताल्लुक रखने वाले कौशल कुमार सिन्हा ने कड़ी मेहनत, अनुभव और शैक्षणिक दक्षता के बल पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें मुज़फ़्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना में जनसंपर्क (Public Engagement) अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। इस सफलता से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे सासाराम क्षेत्र में गर्व और खुशी की लहर है।
कौशल सिन्हा ने हाल ही में IIM विशाखापत्तनम से डिजिटल मार्केटिंग और अनुप्रयुक्त विश्लेषण (Applied Analytics) में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इसके पहले, उन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से मीडिया अध्ययन में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बाल विकास विद्यालय, सासाराम से हुई।
हर कामयाबी के साथ एक नई खुशबू – ZEFIRO Perfumes
मीडिया में आठ वर्षों का अनुभव
कौशल को मीडिया और जनसंपर्क क्षेत्र में 8 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने ETV भारत, Inshorts, हिन्दुस्तान और Morning India जैसे प्रमुख संस्थानों में काम किया है। हाल ही में वे Verse Innovation (Dailyhunt & Josh) में वरिष्ठ कम्युनिटी मैनेजर के रूप में कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कम्युनिटी बिल्डिंग और पब्लिक एंगेजमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्मार्ट सिटी में जनसंपर्क की नई जिम्मेदारी
जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अब उनका लक्ष्य होगा कि नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद को सशक्त बनाना, जनभागीदारी को बढ़ावा देना, और मुज़फ़्फरपुर स्मार्ट सिटी मिशन को अधिक जनोन्मुखी बनाना। उनकी नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि स्मार्ट सिटी परियोजना में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी। उनकी इस सफलता पर शिक्षकों, साथियों और परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।