मौसम अलर्ट: इन दिनों बिहार में मौसम ने रुख बदल लिया है. प्रदेश के कई जिले मौसम के बदलाव से प्रभावित हुए हैं. आसमान से कड़ती हुई बिजली और तेज हवाए लोगों के लिए कहर बनकर बरपा है. पिछले 24 घंटों के भीतर बिहार के 16 जिलों में काफी में काफी नुकसान पहुंची है, जान-माल के साथ 33 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के घर आंधी के चपेट में आए हैं, घर उजड़ गए हैं. प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने के लिए घोषणा किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, सरकार हर कदम पर आपकी मदद के लिए तैयार है.
CM ने प्रदेशवासियों से किया अपील
नीतीश कुमार ने ट्ववीट करते हुए लिखा कि सभी प्रदेश के लोगों से अपील है कि खराब मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का अवश्य पालन करें. मौसम खराब हो तो आप घर से बाहर नहीं जाए. वही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों को हटाकर आवागमन शुरु करवाए जाए. आपको बता दें कि तेज आंधी-तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए जिससे रास्ते बाधित हो गए हैं.
भागलपुर में मौसम का सबसे अधिक कहर
मौसम के रोद्र-रूप ने भागलपुर में अधिक कहर मचाई है. यहां पर 7 लोगों की मौत हो गई है. वही मुजफ्फरपुर में 6, सारण में 3, लखीसराय में 3, मुंगेर में 2. अन्य जिलों में ये आकड़े कम है. हालांकि मौसम विभाग में सभी जिलों के लिए निर्देश जारी किया है. आपको बता दे, खगड़िया में 1, जहानाबाद में 1, पूर्णिया में 1 और नांलदा में 1 की मौत हुई है.