रोहतास पत्रिका/पटना: शांग्री-ला पैलेस में आयोजित ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024 में नेपाल की आशमा न्युपाने को ‘सर्वश्रेष्ठ युवा मीडिया व्यक्तित्व’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला। यह सम्मान उन्हें बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के हाथों से प्राप्त हुआ, जो इस विशेष समारोह की सेलिब्रिटी गेस्ट थीं।
आशमा न्युपाने ने मीडिया के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय प्रतिभा और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने की क्षमता के कारण यह पुरस्कार हासिल किया। उनके कार्य ने न केवल नेपाल में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी युवा मीडिया व्यक्तित्वों के लिए एक मिसाल कायम की है।
इस अवसर पर, आशमा ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे लिए एक बड़े सम्मान की बात है। मैं पूनम ढिल्लों जी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे यह सम्मान दिया। यह पुरस्कार मुझे और भी प्रेरित करता है कि मैं अपने काम के प्रति और अधिक समर्पित रहूं।”
ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024 का आयोजन नरुलाज एंड कंपनी द्वारा किया गया, जिसमें शिखा नरुला ने इसे सफलतापूर्वक संचालित किया। इस कार्यक्रम ने न केवल भारतीय और नेपाली प्रतिभाओं को मान्यता दी, बल्कि युवा प्रतिभाओं को अपनी पहचान बनाने का एक मंच भी प्रदान किया।
इस भव्य समारोह में अन्य प्रमुख हस्तियों और सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया। आशमा न्युपाने की इस उपलब्धि ने दर्शाया कि कैसे युवा पीढ़ी अपने हुनर और मेहनत से दुनिया में एक नई पहचान बना रही है। उनके द्वारा प्राप्त यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत यात्रा का जश्न है, बल्कि यह सभी युवाओं के लिए प्रेरणा भी है कि वे अपने सपनों को साकार करने में आगे बढ़ें।