IIM काशीपुर के 10वें दीक्षांत समारोह में 344 छात्रों को मिली डिग्री, 100% प्लेसमेंट के साथ 37 लाख रुपये का Highest पैकेज

IIM काशीपुर ने अपने प्रमुख दो वर्षीय MBA (2021-2023 बैच), MBA  एनालिटिक्स, एग्जीक्यूटिव एमबीए और डॉक्टरल कार्यक्रम के लिए अपने 10वें दीक्षांत समारोह की मेजबानी की। संस्थान ने बीते शनिवार को संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में कुल 353 छात्रों को डिग्री प्रदान की, जिनमें 9 डॉक्टरल और 344 एमबीए स्नातक शामिल हैं। मुख्य अतिथि द्वारा शीर्ष […]